नई Hyundai Creta EV की बुकिंग हुई शुरू, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में होगी लॉन्च

Hyundai Creta EV Bookings Open: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अगर आप क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखते हैं तो 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा ईवी की बुकिंग हुई शुरू
  • 25,000 रुपये टोकन देकर करें बुक
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी

Hyundai Creta EV Bookings Open: ह्यून्दे इंडिया 17 से 22 जनवरी के बीच आयोजित होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में धमाल मचाने वाली है। इस एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने भारतीय मार्केट में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। अगर आप क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखते हैं तो 25,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं। ह्यून्दे की मानें तो एआरएआई के हिसाब से एक बार फुल चार्ज करने पर क्रेटा ईवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है।

Creta EV Bookings Open: बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी

नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। यानी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने वाली है जो ना सिर्फ पैसा वसूल है, बल्कि बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे का ये प्रोडक्ट मुकाबले को और भी तपा देगा।

Creta EV Bookings Open: नए में क्या-क्या मिलेगा

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इसका इंटीरियर देखने में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ अलग होगा।

End Of Feed