Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hyundai Creta EV Launched: ह्यून्दे ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी खास कीमत, कुछ समय बाद या बुकिंग का कोई तय आंकड़ा पूरा होने के बाद कंपनी इस कीमत को बढ़ा देगी। नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखने वाले 25,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है।
मुख्य बातें
- नई ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च
- 17.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- 25,000 रुपये में कर लेंगे बुकिंग
New Hyundai Creta EV Launched: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी खास कीमत, कुछ समय बाद या बुकिंग का कोई तय आंकड़ा पूरा होने के बाद कंपनी इस कीमत को बढ़ा देगी। नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखने वाले 25,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि आज ही मारुति सुजुकी ने भी नई ई विटारा पेश की है जो क्रेटा ईवी से मुकाबला करेगी।
5 वेरिएंट्स में पेश
ह्यून्दे ने नई क्रेटस ईवी को 5 वेरिएंट्स - एक्सक्लूसिव, स्मार्ट, स्मार्ट ओ, प्रीमियम और एक्सिलेंस में पेश किया है। इसके सबसे महंगे दो वेरिएंट्स 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर के साथ आते हैं। प्रीमियम और एक्सिलेंस वेरिएंट्स में 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर के लिए ग्राहकों को अलग से 73,000 रुपये देने होंगे। बता दें कि टॉप मॉडल एक्सिलेंस एलआर के लिए एक्सशोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये तक जाती है।
बैटरी पैक और रेंज
क्रेटा ईवी के साथ ह्यून्दे इंडिया ने दो बैटरी पैक विकल्प में दिए हैं जिनमें 42 किलोवाट आवर और 51.4 किलोवाट आवर शामिल हैं। कम दमदार बैटरी पैक 390 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज में आपको 473 किमी तक रेंज मिलती है। दमदार वेरिएंट सिर्फ 7.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। क्रेटा ईवी का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 171 एचपी ताकत और 255 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
तेजी से चार्ज होती है
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 58 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा 11 किलोवाट के एसी होम चार्जर से इस 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। ये कार आपको 10 रंगों में मिलेगी जिनमें कई डुअल टोन भी हैं। यहां शानदार लुक वाले अलॉय व्हील्स भी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को मिले हैं।
हाइटेक फीचर्स की भरमार
क्रेटा ईवी के केबिन में आपको हाइटेक फीचर्स की भरमार मिलेगी। इनमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन 10.25 इंच स्क्रीन, 8 स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, डुअल जोन एसी और ऑटो डिमिंड आईआरवीएम, वॉइस कमांड और ब्लूलिंक इनकार कनेक्टिविटी वाला सेंट्रल टचस्क्रीन और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। यहां लेवल 2 एडीएएस, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी कार को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited