Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV

New Hyundai Creta EV Launched: ह्यून्दे ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी खास कीमत, कुछ समय बाद या बुकिंग का कोई तय आंकड़ा पूरा होने के बाद कंपनी इस कीमत को बढ़ा देगी। नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखने वाले 25,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च
  • 17.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • 25,000 रुपये में कर लेंगे बुकिंग

New Hyundai Creta EV Launched: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये रखी है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है यानी खास कीमत, कुछ समय बाद या बुकिंग का कोई तय आंकड़ा पूरा होने के बाद कंपनी इस कीमत को बढ़ा देगी। नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी में दिलचस्पी रखने वाले 25,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि आज ही मारुति सुजुकी ने भी नई ई विटारा पेश की है जो क्रेटा ईवी से मुकाबला करेगी।

5 वेरिएंट्स में पेश

ह्यून्दे ने नई क्रेटस ईवी को 5 वेरिएंट्स - एक्सक्लूसिव, स्मार्ट, स्मार्ट ओ, प्रीमियम और एक्सिलेंस में पेश किया है। इसके सबसे महंगे दो वेरिएंट्स 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर के साथ आते हैं। प्रीमियम और एक्सिलेंस वेरिएंट्स में 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर के लिए ग्राहकों को अलग से 73,000 रुपये देने होंगे। बता दें कि टॉप मॉडल एक्सिलेंस एलआर के लिए एक्सशोरूम कीमत 23.50 लाख रुपये तक जाती है।

बैटरी पैक और रेंज

क्रेटा ईवी के साथ ह्यून्दे इंडिया ने दो बैटरी पैक विकल्प में दिए हैं जिनमें 42 किलोवाट आवर और 51.4 किलोवाट आवर शामिल हैं। कम दमदार बैटरी पैक 390 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज में आपको 473 किमी तक रेंज मिलती है। दमदार वेरिएंट सिर्फ 7.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। क्रेटा ईवी का लॉन्ग रेंज वेरिएंट 171 एचपी ताकत और 255 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

End Of Feed