देश में लॉन्च से पहले Hyundai Creta फेसलिफ्ट का कमाल, सेफ्टी में 5-Star रेटिंग
Hyundai India 2023 के मध्य तक New Creta Facelift लॉन्च करने वाली है. इस नई SUV का क्रैश टेस्ट हाल ही में ASEAN NCAP ने करके देखा है जहां Facelift SUV ने वयस्कों और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-Star Safety Rating हासिल की है.
नई क्रेटा ने कुल 75.78 अंक हासिल किए हैं
- ह्यून्दे क्रेटा को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
- बच्चों से लेकर वयस्कों के लिए सुरक्षित
- अगले साल के मध्य तक भारत आएगी
Hyundai Creta Facelift 5-Star Safety Rating: ह्यून्दे इंडिया बहुत जल्द मार्केट में नई क्रेटा फेसलिफ्ट लाने वाली है. भारत में लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. आसिआन एनसीएपी ने ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट का क्रैश टेस्ट करके देखा है जिसमें इस एसयूवी को आगे से और साइड से जोरदार टक्कर मारकर परखा गया है. नई क्रेटा ने कुल 75.78 अंक हासिल किए हैं जिनमें वयस्कों की सुरक्षा के लिए 34.72 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए 15.56 पॉइंट शामिल हैं. इसके अलावा सेफ्टी असिस्ट के 14.08 पॉइंट और मोटरसाइकिलिस्ट सेफ्टी कैटेगिरी में इसे 11.42 पॉइंट मिले हैं.
किस मॉडल का हुआ क्रैश टेस्ट
संबंधित खबरें
ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया है वो दो एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन जैसे फीचर्स से लैस है. इस एसयूवी के महंगे वेरिएंट अलग से 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ आते हैं. आगे से टक्कर की दशा में नई एसयूवी काफी सेफ रही है इसमें बैठी डमी सुरक्षित पाई गई है, हालांकि ड्राइवर के पैरों की जगह कुछ अस्थिर निकली.
बगल से टक्कर में भी सेफ!
नई ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट के कैश टेस्ट में सामने से टक्कर के अलावा साइड से टक्कर का परिणाम भी ठीक-ठीक रहा. यहां ड्राइवर की छाती वाली जगह पर एक्सिडेंट के दौरान मामूली चोट आ सकती है. भारत में फिलहाल बिक रही क्रेटा का क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनकैप ने किया था जिसमें ये 3-सितारा रेटिंग अपने नाम कर पाई थी. 2023 के मध्य तक नई ह्यून्दे क्रेटा भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कार ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड के साथ देश में पेश की जाएगी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited