तीन महीने में ही नई Hyundai Creta ने लूट लिया मार्केट, 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार

2024 Hyundai Creta Garnered 1 Lakh Bookings: ह्यून्दे इंडिया ने 2024 क्रेटा एसयूवी के साथ बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जनवरी में लॉन्च हुई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च के तीन महीने में ही 1 लाख बुकिंग मिल गई है। बता दें कि कुल बुकिंग में 71 प्रतिशत ग्राहकों ने सनरूफ वाला मॉडल चुना है।

कुल ग्राहकों में से 71 फीसदी ने सनरूफ वाला मॉडल चुना है

मुख्य बातें
  • 2024 ह्यून्दे क्रेटा का बड़ा कारनामा
  • तीन महीने में मिलीं 1 लाख बुकिंग
  • 71% ग्राहकों ने चुना सनरूफ मॉडल

2024 Hyundai Creta Garnered 1 Lakh Bookings: ह्यून्दे इंडिया ने जनवरी 2024 में ही नई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च की है और ये बिक्री के मामले में जोरदार प्रदर्शन कर रही है। अब कंपनी ने 3 महीने के भीतर ही नई क्रेटा के लिए 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। कंपनी ने फरवरी में 50,000 और मार्च में इस एसयूवी की 80,000 बुकिंग पा ली थी। इसी की सिस्टर कंपनी किआ की सेल्टोस एसयूवी को ये आंकड़ा पार करने में करीब 6 महीने का समय लग गया था, नई ह्यून्दे क्रेटा ने 3 महीने में ही मील का ये पत्थर कायम कर दिया है। बता दें कि कुल ग्राहकों में से 71 फीसदी ने सनरूफ वाला मॉडल चुना है।

लंबी वेटिंग मिलना शुरू

ह्यून्दे की नई क्रेटा फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में सुपरहिट हो चुकी है और इसे ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जनवरी 2024 में लॉन्च हुई ये एसयूवी अब 6 महीने तक वेटिंग पीरियड के साथ बेची जा रही है। वेरिएंट के हिसाब से नई ह्यून्दे क्रेटा पर 6 से 24 हफ्तों की वेटिंग मिल रही है और कंपनी का बैकलॉग अब 45,000 यूनिट तक पहुंच गया है। 2024 ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 20.15 लाख रुपये तक जाती है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed