होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hyundai Venue का नया E+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, और कम कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ह्यून्दे वेन्यू भारत में कंपनी कि पॉपुलर कारों में से एक है। हाल ही में कंपनी ने 8.23 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर ह्यून्दे वेन्यू के नए E+ वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं कि आपको इस वेरिएंट में क्या कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai VenueHyundai VenueHyundai Venue

Hyundai Venue का नया E वेरिएंट हुआ लॉन्च, और कम कीमत पर मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ

Hyundai Venue: हाल ही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे ने अपनी पॉपुलर SUVs में से एक, वेन्यू का नया E+ वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट मार्केट में पहले से मौजूद कार के E और S वेरिएंट्स के बीच स्लॉट किया जाएगा। इस वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद यह सनरूफ वाला वेन्यू का सबसे किफायती होगा। भारत में इस वेरिएंट को 8.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस तरह यह वेरिएंट वेन्यू के बेस वेरिएंट, E से 29,000 रुपये ज्यादा महंगा है। ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और वेन्यू भी कंपनी कि सबसे पॉपुलर कारों में से एक है।

इंजन ऑप्शन

वेन्यू के नए E+ वेरिएंट में श्रीफ एक ही इंजन ऑप्शन उपलब्ध है। कार का यह मॉडल 1.2 लीटर के कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाएगा। इस इंजन को एक 5 स्पीड मैन्युअल गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नए वेरिएंट में कोई खास मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलते और कार में लगा इंजन 82 हॉर्सपावर और 113.8nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

End Of Feed