Hyundai Ioniq: ह्यून्दे ने पेश किया अपनी इलेक्ट्रिक कार का रफ-टफ वेरिएंट, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। भारत में ह्यून्दे की पॉपुलर कारों में इलेक्ट्रिक कार आयोनिक का नाम भी शामिल है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का नया रफ-टफ वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। आइये जानते हैं कि नए वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलता है।

ह्यून्दे ने पेश किया अपनी इलेक्ट्रिक कार का रफ-टफ वेरिएंट, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Hyundai Ioniq: ह्यून्दे एक दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी है। भारत में ह्यून्दे की कारों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में कंपनी की कारों की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी की SUV क्रेटा को अपनी जबरदस्त बिक्री की वजह से भारत में सुपरहिट का टैग भी मिल चुका है। भारत में कंपनी की पॉपुलर कारों में से एक, कंपनी की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक भी है। हाल ही में कंपनी ने आयोनिक का ऑफ़-रोड वेरिएंट मार्केट में पेश किया है और इसका नाम आयोनिक XRT है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

ऑफ रोड के लिए बेहतर फीचर्स

नई ह्यून्दे आयोनिक को विशेष रूप से ऑफ-रोड के लिए तैयार किया गया है। कार में नए बम्पर्स देखने को मिलते हैं जो कार और रफ लुक देते हैं। इसके साथ ही कार के सस्पेंशन सिस्टम में बदलाव किया गया है जिसकी वजह से कार अब पहले से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। कार के इंटीरियर की बात करें तो यह बहुत हद तक स्टैण्डर्ड मॉडल जैसा ही है।

End Of Feed