Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

भारत को लेकर दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ काफी पॉजिटिव है और भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में किआ कार्निवल 2024 (Kia Carnival 2024) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार कार को काफी रफ और ऊंचाई पर टेस्टिंग करते देखा गया है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

Kia Carnival 2024: किआ की कारों को भी भारत में काफी पसंद किया जा रहा है और भारत को लेकर कंपनी काफी पॉजिटिव भी है। कंपनी भारत में अपनी कई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। किआ द्वारा भारत में कार्निवल 2024 भी लॉन्च की जा सकती है और इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। अब हाल ही में एक बार फिर किआ कार्निवल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस बार कार को पहाड़ों में काफी खराब सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइये जानते हैं कि नई किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
इंजन2.2 लीटर टर्बो डीजल
एयर कंडीशनिंगथ्री जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इन्फोटेनमेंट सिस्टम12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
संभावित लॉन्च नवंबर 2024

किआ कार्निवल 2024 का डिजाईन

कार में पूरी तरह से नया डिजाईन देखने को मिलता है। किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में एक काफी बड़ी टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिलती है। इस ग्रिल की बदौलत कार्निवल काफी चौड़ी नजर आती है। इस कार के डिजाईन में मौजूद बहुत सी छोटी-बड़ी चीजें किआ की इलेक्ट्रिक कारों के लाइनअप से ली गई हैं। कार में वर्टीकल LED हेडलैंप के साथ-साथ इनवर्टेड L के आकर वाली DRL देखने को मिलती हैं। कार बम्पर को भी फिर से डिजाईन किया गया है और कार में हलके से अंदर के तरफ मुड़े हुए फॉग लैंप भी नजर आते हैं।
End Of Feed