भारत में धमाल मचाने आई नई Kia EV9, जबरदस्त लुक और हाइटेक फीचर्स वाली e-SUV

New Kia EV9 GT-Line Launched: किआ इंडिया ने ईवी9 जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है जो दिखने में शानदार है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। इसके बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और नई किआ ईवी9 को देखते ही आप समझ जाएंगे कि कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा क्यों है।

इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है

मुख्य बातें
  • नई किआ ईवी9 जीटी लाइन हुई लॉन्च
  • 1.30 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 561 किमी तक चलेगी
New Kia EV9 GT-Line Launched: किआ इंडिया ने नई जनरेशन कार्निवल एमपीवी के साथ भारतीय मार्केट में नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ईवी9 जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है जो दिखने में शानदार है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपये है। इसके बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और नई किआ ईवी9 को देखते ही आप समझ जाएंगे कि कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा क्यों है। ये कंपनी की सबसे महंगी तीन कतार वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे ई-जीएमपी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

लुक और स्टाइल जबरदस्त

किआ ने नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया है। इसके अगले हिस्से में आकर्षक लुक वाली ग्रिल और आड़े एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जो एलईडी डीआरएल से जुड़े हुए हैं। इसके एलईडी टेललैंप्स भी बेहतरीन दिखाई दे रहे हैं, वहीं पिछले हिस्से में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, चौकोर व्हील आर्चेस और 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसके बहुत जोरदार एक्सटीरियर दिया गया है जो इसे बहुत आकर्षक बनाता है।
End Of Feed