Kia Seltos का जलवा, 8 महीने में 1 लाख ग्राहकों ने कराई नई SUV की बुकिंग

Kia India ने जुलाई 2023 में ही Seltos SUV का Facelift मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस कार के लिए 1 Lakh Bookings हासिल कर ली हैं, जानकारी के हिसाब से 80 प्रतिशत ग्राहकों ने टॉप मॉडल चुना है।

िआ ेल्टोस ेसलिफ्ट ुरुआती क्सशोरूम ीमत 10.90 ाख ुपये

मुख्य बातें
  • किआ सेल्टोस को 1 लाख बुकिंग्स
  • जलाई 2023 में लॉन्च हुई एसयूवी
  • 80 प्रतिशत ग्राहकों ने चुना टॉपएंड
Kia Seltos Facelift 1 Lakh Bookings: किआ इंडिया ने जुलाई 2023 में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च की है जिसके लिए कंपनी ने अब तक 1 लाख बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। किआ ने जानकारी दी है कि लॉन्च के बाद से ही फेसलिफ्ट एसयूवी के लिए हर महीने औसत 13,500 बुकिंग्स मिल रही हैं। दिलचस्प है कि अब तक मिली कुल बुकिंग्स का 80 प्रतिशत हिस्सा टॉप मॉडल से आया है, इनमें से भी 40 प्रतिशत ग्राहकों ने एसयूवी के एडीएएस वाले वेरिएंट को चुना है। इसके अलावा कुल 80 प्रतिशत ग्रहकों ने एसयूवी का पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट की बुकिंग कराई है। नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है।
संबंधित खबरें

हाल में आया डीजल मैनुअल

संबंधित खबरें
किआ सेल्टोस को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। किआ इंडिया ने सेल्टोस डीजल को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये है। सेल्टोस डीजल के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये एसयूवी आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक और डीसीटी ऑटोमैटिक विकल्पों में उपलब्ध है। सेल्टोस डीजल के टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस की कीमत 18.28 लाख रुपये है। सेल्टोस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 20.30 लाख रुपये तक जाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed