NEW kia Syros Launch Date: Kia ने हटाया नई Syros से पर्दा, फीचर्स और सेफ्ट में तगड़ी है ये कॉम्पैक्ट SUV

NEW kia Syros Launch Date, Price in India, Features and Specifications in Hindi: किआ सायरोस एक नई बी-एसयूवी है जिसका ग्लोबल डेब्यू भारतीय मार्केट से ही किया गया है। अगले साल की शुरुआती में कंपनी इस नई कार को भारत में लॉन्च करने वाली है। दिलचस्प है कि किआ इंडिया के लाइन में नई सायरोस ने सेल्टोस और सॉनेट के बीच की जगह घेरी है। यानी सॉनेट अब भी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी बनी रहेगी।

कंपनी 3 जनवरी 2025 से नई किआ सायरोस की बुकिंग भारत में शुरू करने वाली है।

मुख्य बातें
  • नई किआ सायरोस से हटा पर्दा
  • जनवरी 2025 में लॉन्च होग कार!
  • सेल्टोस और सॉनेट के बीच जगह

NEW kia Syros Launch Date and Expected Price: Kia इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देश में नई सायरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा हटा लिया है। ये एक नई बी-एसयूवी है जिसका ग्लोबल डेब्यू भारतीय मार्केट से ही किया गया है। अगले साल की शुरुआती में कंपनी इस नई कार को भारत में लॉन्च करने वाली है। दिलचस्प है कि किआ इंडिया के लाइन में नई सायरोस ने सेल्टोस और सॉनेट के बीच की जगह घेरी है। यानी सॉनेट अब भी कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी बनी रहेगी। लुक और स्टाइल बिल्कुल ताजा है और फीचर्स भी आपके पैसा वसूल मिल रहे हैं। कंपनी 3 जनवरी 2025 से नई किआ सायरोस की बुकिंग भारत में शुरू करने वाली है।

New Kia Syros: कितनी दमदार है नई सायरोस

किआ ने नई सायरोस बी-एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर के डीजल इंजन विकल्प मिले हैं। नई सायरोस को मिला टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ दमदार डीजल इंजन 114 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के अलावा 7-डीसीटी के विकल्प दिए हैं।

New Kia Syros: फीचर्स के मामले में जोरदार

2025 किआ सायरोस के साथ आपको फुल पैसा वसूल फीचर्स और जोरदार सेफ्टी मिलती है। यहां आईक्यूब एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, एल शेप के एलईडी टेललाइट्स, फ्लश फिटिंग डोर हैंड्स 17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स, इससे जुड़ा स्पॉइलर, शार्कफिन एंटीना और दोनों ओर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

End Of Feed