नई Kia Syros के टॉप मॉडल को मिलेंगे ये फीचर्स, बढ़ाएगी मुकाबले का टेंशन

2025 Kia Syros Top Variant: लॉन्च से पहले कंपनी ने 2025 सायरोस का एक और टीजर जारी किया है जिसमें टॉप मॉडल की जानकारी सामने आ गई हैं। नई किआ सायरोस को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और कई सारे वेरिएंट्स में ये कार उपलब्ध होगी।

मॉडल को 17-इके अलॉय व्हील्स, पैनरमिक सनरू, और लेवल 2 ीएएस जैसे चर्स मिलेंगे

मुख्य बातें
  • किआ सायरोस जल्द होगी लॉन्च
  • टॉप वेरिएंट की जानकारी लीक
  • 19 दिसंबर को बिक्री शुरू होगी

2025 Kia Syros Top Variant: किआ इंडिया 19 दिसंबर को अपनी दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक और टीजर जारी किया है जिसमें टॉप मॉडल की जानकारी सामने आ गई हैं। नई किआ सायरोस को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और कई सारे वेरिएंट्स में ये कार उपलब्ध होगी। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के टॉप मॉडल को 17-इंच के अलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ, और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनके साथ इस सेगमेंट में नई किया सायरोस एक नया बेंचमार्क सेट करने वाली है।

इतनी जानकारी उपलब्ध है

कार की नई झलक में इसका इंटीरियर तो हल्का दिखा की है, पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि भी यहां हो गई है। इसके साथ कई ड्राइविंग मोड्स भी मिलने वाले हैं जिनके लिए आकर्षक रोटरी डायल दिया गया है। मुकाबले पर नजर डालें तो ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हालिया लॉन्च स्कोडा कायलाक से इसकी टक्कर होगी। कंपनी निश्चित ही इस कार को आगामी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में इसका डेब्यू करने वाली है। पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई सायरोस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश कर सकती है।

End Of Feed