महिंद्रा की 9 सीटर बोलेरो है साइज में जंबो, जल्द सड़कों पर बिखेरने लगेगी जलवा

2024 Mahindra Bolero 9 Seater: महिंद्रा ने 9 लोगों की बैठक क्षमता वाली नई बोलेरो निओ प्लस एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है। 9 सीटर बोलेरो को 2-3-4 लेआउट में पेश किया है, यानी आगे दो लोग, बीच में तीन और पीछे 4 लोग बैठेंगे।

आगे दो लोग, बीच में तीन और पीछे 4 लोग बैठेंगे

मुख्य बातें
  • महिंद्रा की 9 सीटर बोलेरो हुई लॉन्च
  • डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई एसयूवी
  • आगे 2, बीच में 3 और पीछे 4 लोग
2024 Mahindra Bolero 9 Seater: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में 9 सीटर बोलेरो निओ लॉन्च कर दी है। तीन पंक्ति वाली इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये रखी गई है। अब ये एसयूवी डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है और जल्द सड़कों पर भी दिखनी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने 9 लोगों की बैठक व्यवस्था वाली बोलेरो निओ प्लस को 2-3-4 लेआउट में पेश किया है, यानी आगे दो लोग, बीच में तीन और पीछे 4 लोग बैठेंगे। कुल मिलाकर नई एसयूवी जंबो साइज की है। बोलेरो निओ दिखने में प्रीमियम है और इंजन के साथ फीचर्स के मामले में भी महंगी गाड़ियों को टक्कर देती है।

पी4 और पी10 वेरिएंट

नई महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस को दो ट्रिम्स - पी4 और पी10 में पेश किया गया है। इनमें से पी4 की एक्सशोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है, वहं पी10 की एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। 7-सीटर वेरिएंट्स के मुकाबले ये दोनों क्रमशः 1.49 लाख और 1 लाख रुपये महंगे हैं। ये नई एसयूवी पहले से उपलब्ध तीन रंगों - नेपोली ब्लैक, मेजिस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट में पेश की गई है। एसयूवी के केबिन में प्रीमियम क्वालिटी का इंटीरियर दिया गया है, इसके अलावा 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ के साथ यूएसबी कनेक्टिविटी दी गई है।
End Of Feed