डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव

Mahindra BE 6 Start Reaching Dealership: नई महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी शोरूम पहुंचना शुरू हो गई है। इसका मतलब अब ग्राहक डीलरशिप से संपर्क कर इसकी टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। परफॉर्मेंस में ये जोरदार एसयूवी है जो पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फुर्तीली है।

इलेक्ट्रि एसयूव शोरू पहुंचन शुर

मुख्य बातें
  • महिंद्रा बीई 6 पहुंचने लगी डीलरशिप
  • अब ग्राहकों को मिलेगी टेस्ट ड्राइव
  • अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें

BE 6 Start Reaching Dealership: महिंद्रा ने हाल में नई बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की है जिसके नाम को लेकर एक मामला कोर्ट पहुंच चुका है। इसी दौरान ये इलेक्ट्रिक एसयूवी शोरूम पहुंचना शुरू हो गई है। इसका मतलब अब ग्राहक डीलरशिप से संपर्क कर इसकी टेस्ट ड्राइव बुक कर सकते हैं। परफॉर्मेंस में ये जोरदार एसयूवी है जो पेट्रोल—डीजल से चलने वाली गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फुर्तीली है। नई महिंद्रा बीई 6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

दिखने में खूबसूरत नई कार

महिंद्रा बीई 6 का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

End Of Feed