नई Mahindra Thar Roxx का माइलेज भी जान लें, एक लीटर में कितना चलती है SUV
New Mahindra Thar Roxx Mileage: महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स लॉन्च की है जो इस एसयूवी का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट है। एआरएआई सर्टिफिकेट से इस धाकड़ गाड़ी के माइलेज की जानकारी भी सामने आ गई है। महिंद्रा की थार रॉक्स का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।
- महिंद्रा थार रॉक्स का माइलेज आया सामने
- पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक चलेगा
- डीजल इंजन 15.20 किमी/लीटर तक चलेगा
New Mahindra Thar Roxx Mileage: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में नई रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है जो इसके बेस मॉडल की कीमत है। डीजल इंजन के साथ एसयूवी के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। नई थार रॉक्स 7 रंगों - टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।
कितना माइलेज देती है नई थार रॉक्स
एआरएआई द्वारा जारी किए सर्टिफिकेट के अनुसार महिंद्रा की हालिया लॉन्च थार रॉक्स का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसके अलावा नई एसयूवी का डीजल इंजन 15.20 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। हालांकि ऑनरोड माइलेज इससे कुछ अलग होता है। सड़क पर मिलने वाले असली माइलेज की बात करें तो एसयूवी का पेट्रोल इंजन कुछ 11 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं इसका डीजल इंजन करीब 12 किमी/लीटर माइलेज निकालता है।
ये भी पढ़ें : Tata Nexon iCNG सितंबर में होगी लॉन्च, बनेगी भारत की पहली टर्बो CNG SUV
कितना बदला एसयूवी का एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो नई थार रॉक्स को इसके स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता लुक दिया गया है। हालांकि ताजा लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी आकार के डीआरएल और अगले बंपर से जुड़े फॉग लाइट्स दिए गए हैं। अब इंडिकेटर्स एसयूवी के अगले फैंडर्स पर लगा दिए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग किस्म के दिए गए हैं।
थार रॉक्स को मिला लंबा व्हीलबेस
नई महिंद्रा थार रॉक्स को लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो इसके साथ मिले 2 एक्स्ट्रा दरवाजों के लिए जरूरी था। इससे केबिन में यात्रियों के बैठने की जगह भी बढ़ गई है। एसयूवी का सी-पिलर इसे और भी तगड़ा लुक देता है जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं।
ये भी पढ़ें : लॉन्च होते ही सुपरहिट हुई नई Mahindra XUV 3X0, जानें क्यों इतनी पसंद आ रही
इंटीरियर और फीचर्स में जोरदार
बढ़े हुए व्हीलबेस से इसका केबिन काफी जगहदार हो गया है और आरामदायक सीट्स के अलावा कार्गो के लिए खूब सारी जगह मिलती है। नई थार रॉक्स के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन कार्डर साउंड सिस्टम और बड़े साइज के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिली हैं। यहां एड्रीनॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिला है। कंपनी ने एसयूवी को सबसे अहम फीचर भी दिया है जिसका नाम एडीएएस है।
कितना दमदार है रॉक्स का इंजन
महिंद्रा ने नई थार रॉक्स के एमएक्स1 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 148 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एमएक्स1 पेट्रोल में 2.0-लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो 158 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इन दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। महिंद्रा ने अब तक इस एसयूवी के मिड और टॉप मॉडल के इंजन की जानकारी साझा नहीं की है। इसके अलावा ऑटोमैटिक और 4-व्हील ड्राइव की जानकारी भी उजागर नहीं की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Hero ने भारत में लॉन्च किया बहुत दमदार Xoom 160 मैक्सी स्कूटर, टूरिंग के लिए भी दमदार
Hyundai ने Auto Expo 2025 में हटाया नई MPV से पर्दा, मिलेगा 11 सीटर का विकल्प!
TVS की इस नई एडवेंचर बाइक ने मचाया धमाल, जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी
Kia Syros के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा, ऑटो एक्सपो में जीत रही सबका दिल
Mahindra की इस SUV को देख खिंचे चले आ रहे ग्राहक, खूब हो रही इसकी इंक्वायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited