नई Mahindra Thar Roxx का माइलेज भी जान लें, एक लीटर में कितना चलती है SUV

New Mahindra Thar Roxx Mileage: महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स लॉन्च की है जो इस एसयूवी का 5 दरवाजों वाला वेरिएंट है। एआरएआई सर्टिफिकेट से इस धाकड़ गाड़ी के माइलेज की जानकारी भी सामने आ गई है। महिंद्रा की थार रॉक्स का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार रॉक्स का माइलेज आया सामने
  • पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक चलेगा
  • डीजल इंजन 15.20 किमी/लीटर तक चलेगा

New Mahindra Thar Roxx Mileage: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में नई रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है जो इसके बेस मॉडल की कीमत है। डीजल इंजन के साथ एसयूवी के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। नई थार रॉक्स 7 रंगों - टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।

कितना माइलेज देती है नई थार रॉक्स

एआरएआई द्वारा जारी किए सर्टिफिकेट के अनुसार महिंद्रा की हालिया लॉन्च थार रॉक्स का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसके अलावा नई एसयूवी का डीजल इंजन 15.20 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। हालांकि ऑनरोड माइलेज इससे कुछ अलग होता है। सड़क पर मिलने वाले असली माइलेज की बात करें तो एसयूवी का पेट्रोल इंजन कुछ 11 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं इसका डीजल इंजन करीब 12 किमी/लीटर माइलेज निकालता है।

End Of Feed