Mahindra Thar Roxx के मिड वेरिएंट से सनरूफ-अलॉय नदारद, लेकिन मिला ये धाकड़ फीचर

Thar Roxx Mid Spec AX3L Features: महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाला मॉडल है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है जो इसके बेस मॉडल की कीमत है। इसके मिड वेरिएंट की काफी सारी जानकारी टीवीसी शूट में सामने आ गई है।

कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • थार रॉक्स के मिड स्पेक वेरिएंट की जानकारी
  • सनरूफ और अलॉय व्हील्स एसयूवी से नदारद
  • 12.99 लाख रुपये है इसकी शुरुआती कीमत

Thar Roxx Mid Spec AX3L Features: महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स लॉन्च की है जो 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार है। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है जो इसके बेस मॉडल की कीमत है। डीजल इंजन के साथ एसयूवी के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है। इस एसयूवी के मिड स्पेक वेरिएंट की फोटो टीवीसी शूट के दौरान सामने आई है जिसमें इसके साथ मिले एडीएएस की जानकारी मिल गई है। हालांकि कंपनी ने इसके एएक्स3एल वेरिएंट को सनरूफ और अलॉय नहीं मिले हैं।

कितना बदला एसयूवी का एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो नई थार रॉक्स को इसके स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता लुक दिया गया है। हालांकि ताजा लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी आकार के डीआरएल और अगले बंपर से जुड़े फॉग लाइट्स दिए गए हैं। अब इंडिकेटर्स एसयूवी के अगले फैंडर्स पर लगा दिए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग किस्म के दिए गए हैं। नई थार रॉक्स 7 रंगों - टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है।

थार रॉक्स को मिला लंबा व्हीलबेस

नई महिंद्रा थार रॉक्स को लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो इसके साथ मिले 2 एक्स्ट्रा दरवाजों के लिए जरूरी था। इससे केबिन में यात्रियों के बैठने की जगह भी बढ़ गई है। एसयूवी का सी-पिलर इसे और भी तगड़ा लुक देता है जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं।

End Of Feed