ओ भाईसाब, सिर्फ 60 मिनट में नई Mahindra Thar Roxx को मिल गई 1.76 लाख बुकिंग

New Mahindra Thar Roxx Bookings: थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करते ही महिंद्रा ने एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने रखा है। नई थार की बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के भीतर ही देश के 1.76 लाख ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है। 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स में इदलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।

नई थार की बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के भीतर ही देश के 1.76 लाख ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार रॉक्स की बंपर डिमांड
  • 1 घंटे में मिली 1.76 लाख बुकिंग
  • महिंद्रा ने आज ही शुरू की बुकिंग

New Mahindra Thar Roxx Bookings: महिंद्रा ने आज यानी 3 अक्टूबर 2024 की सुबह 11 बजे से नई थार रॉक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू किया है। अब कंपनी ने एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने रखा है। नई थार की बुकिंग शुरू होने के महज 1 घंटे के भीतर ही देश के 1.76 लाख ग्राहकों ने इसे बुक कर लिया है। 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स में इदलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। महिंद्रा ने इसका नया मॉक ब्राउन थीम वाला इंटीरियर भी दिखाया है जो खासतौर पर सिर्फ 4 बाय 4 वर्जन के साथ उपलब्ध होगा। बाकी सभी वेरिएंट्स में आपको आइवरी थीम ही मिलने वाली है।

4 बाय 4 की कीमत कितनी है?

महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स एसयूवी के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत उजागर की है और अब इसके कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट भी तय कर लिया है। नई थार रॉक्स में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 21,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट से करीब 1.8 लाख से 2 लाख रुपये तक महंगी है। कंपनी ने एमएक्स5, एएक्स5एल और एएक्स7एल में 4-व्हील ड्राइव विकल्प दिया है और इसमें लगा डीजल इंजन 175 बीएचपी ताकत बनाता है।

End Of Feed