Mahindra Roxx के इंटीरियर की झलक लॉन्च से पहले दिखी, इन धाकड़ फीचर्स की पुष्टि

Mahindra Thar Roxx Interior Teased: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार रॉक्स का नया टीजर जारी किया है। इस टीजर में बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स की जानकारी मिल गई है।

नई महिंद्रा थार रॉक्स को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार रॉक्स का केबिन दिखा
  • 15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी
  • कई हाइटेक फीचर्स की हुई पुष्टि

Mahindra Thar Roxx Interior Teased: महिंद्रा ने 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स के केबिन का टीजर जारी कर दिया है। इसमें एसयूवी की बहुत बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स की जानकारी मिल गई है। इस एसयूवी को थार अर्माडी नाम दिया जाने वाला था, हालांकि अब कंपनी ने इसके नए नाम की घोषणा भी कर दी है। नई महिंद्रा थार रॉक्स को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा। लुक के मामले में नई थार मौजूदा 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होगी, हालांकि इसके साथ 5 दरवाजे, लंबा व्हीलबेस और केबिन में पहले से काफी ज्यादा जगह मिलेगी।

जोरदार ऑफरोडर है थार रॉक्स

नई महिंद्रा थार रॉक्स लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार होने के साथ धाकड़ ऑफरोडर भी है। ये एसयूवी शहरी इलाकों के साथ पहाड़ों, रेगिस्तान और ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों पर बहुत आसानी से चलाई जा सकती है। इसके साथ गोल एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, गोल फॉगलैंप्स, नई मल्टी स्लैट ग्रिल और फेंडर पर लगे ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा एसयूवी को डुअल टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्रंट डोर हैंडल, फ्रंट कैमरा, सी पिलर पर बॉडी कलर के पिछले डोर हैंडल, चौकोर एलईडी टेललाइट और फॉ स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।

End Of Feed