Mahindra जल्द लॉन्च करेगी नई XEV 7e, पहले से ये इलेक्ट्रिक कारें मचा रहीं धमाल

New Mahindra XEV 7e: नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है। नई ईएसयूवी को लॉन्च से पहले टेस्टिंग करते देखा गया है जिसमें कई जानकारियां सामने आ गई हैं। कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी एक्सयूवी700 पर ही आधारित है।

नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा एक्सईवी 7ई जल्द होगी लॉन्च
  • एक्सयूवी 700 पर आधारित e-SUV
  • देश में लगातार जारी कार की टेस्टिंग

New Mahindra XEV 7e: महिंद्रा की हालिया लॉन्च नई बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च के बाद से ही धमाल मचा रही हैं। अब कंपनी ने नई ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी ला रही है जो एक्सयूवी700 पर आधारित होगी। नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है। नई ईएसयूवी को लॉन्च से पहले टेस्टिंग करते देखा गया है जिसमें कई अहम जानकारियां सामने आ गई हैं। कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी एक्सयूवी700 पर ही आधारित है, लेकिन ये एक कूपे स्टाइल की एसयूवी है।

दिखने में कितनी खास है कार

इंटरनेट पर लीक हुई फोटोज के हिसाब से नई एक्सईवी 7ई लुक और स्टाइल में स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ अलग होगी। बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी, इसके अगले हिस्से में ग्रिल की जगह डिजाइनर पैनल दिया गया है जो बोनट के नीचे पूरा हिस्सा घेरता है। इसके अलावा त्रिकोण आकार के एलईडी हेडलैंप्स के साथ इससे जुड़े एलईडी डीआरएल, नई स्किड प्लेट्स, कंट्रास्ट कलर वाले ओआरवीएम, एलईडी लाइट बार, फ्लश फिटिंग वाले डोर हैंडल्स और नए डुअल टोल अलॉय व्हील्स भी नई महिंद्रा एक्सईवी 7ई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिलने वाले हैं।

End Of Feed