BE6 और XEV 9e के बाद आ रही नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें कैसी होगी XEV 7e
New Mahindra XEV 7e: महिंद्रा ने नई ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी ला रही है जो एक्सयूवी700 पर आधारित होगी। नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है। नई ईएसयूवी को लॉन्च से पहले टेस्टिंग करते देखा गया है जिसमें कई अ हम जानकारियां सामने आ गई हैं।
नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है।
- महिंद्रा एक्सईवी 7ई टेस्टिंग करती दिखी
- कंपनी की एक्सयूवी700 पर है आधारित
- Bharat Mobility Expo में दिखेगी!
New Mahindra XEV 7e: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही नई बीई 6ई और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च की हैं। अब कंपनी ने नई ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी ला रही है जो एक्सयूवी700 पर आधारित होगी। नई कार का नाम एक्सईवी 7ई होगा जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है। नई ईएसयूवी को लॉन्च से पहले टेस्टिंग करते देखा गया है जिसमें कई अ हम जानकारियां सामने आ गई हैं। कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी एक्सयूवी700 पर ही आधारित है, लेकिन ये एक कूपे स्टाइल की एसयूवी है।
दिखने में कितनी खास है कार
इंटरनेट पर लीक हुई फोटोज के हिसाब से नई एक्सईवी 7ई लुक और स्टाइल में स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ अलग होगी। बतौर इलेक्ट्रिक एसयूवी, इसके अगले हिस्से में ग्रिल की जगह डिजाइनर पैनल दिया गया है जो बोनट के नीचे पूरा हिस्सा घेरता है। इसके अलावा त्रिकोण आकार के एलईडी हेडलैंप्स के साथ इससे जुड़े एलईडी डीआरएल, नई स्किड प्लेट्स, कंट्रास्ट कलर वाले ओआरवीएम, एलईडी लाइट बार, फ्लश फिटिंग वाले डोर हैंडल्स और नए डुअल टोल अलॉय व्हील्स भी नई महिंद्रा एक्सईवी 7ई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिलले वाले हैं।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki e Vitara को मिला 4-व्हील ड्राइव, बर्फीली जगह पर हो रही कठिन परीक्षा
लेवल 2 ADAS वाली SUV
2025 महिंद्रा एक्सईवी 7ई के साथ कई हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं जिनके होने से ये बहुत आधुनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी बनती है। इसके साथ पैनोरमिक सनरूफ, एक्सईवी 9ई जैसा 3 स्क्रीन वाला सेटअप, डुअल टोन 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, पावर्ड टेलगेट, ड्राइव मोड्स और लेवल 2 एडीएएस मिलने वाले हैं। कंपनी ने अब तक इसकी कोई तकनीकी जानकारी उजागर नहीं की है, लेकिन यहां 59 और 79 किलोवाट आर बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं। यहां डुअल इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Maruti Suzuki e Vitara को मिला 4-व्हील ड्राइव, बर्फीली जगह पर हो रही कठिन परीक्षा
2025 Honda Unicorn भारत में लॉन्च, 2 दशक से देश में बिक रही ये धाकड़ बाइक
Hyundai की 11 लाख Creta SUV भारत में बिकीं, जानें कौन से फीचर्स बनाते हैं खास
छत्तीसगढ़ में धड़ल्ले से बिक रही गाड़ियां, नवंबर 2024 तक दर्ज हो चुकी इतनी बढ़ोतरी
कैसे जीत सकते हैं Ola का 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड स्कूटर, बस करना होगा ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited