3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन

Mahindra XEV 9e Design Sketch: लॉन्च से पहले कंपनी ने एक्सईवी के एक्सटीरियर और केबिन की झलक दिखाई है जो काफी आकर्षक नजर आ रहा है। एक्स्टीरियर में एक्सईवी 9ई के डिजाइन की झलक दिखी है। बड़े आकार की दिख रही इस एसयूवी के डैशबोर्ड को तीन स्क्रीन मिले हैं जो इसे लगभग पूरी तरह घेरे हुए हैं।

कंपनी 26 नवंबर 2024 को बिल्कुल नई एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस करने वाली है

मुख्य बातें
  • Mahindra XEV 9e डिजाइन स्कैच
  • दिखने में काफी आकर्षक है e-SUV
  • 26 दिसंबर को भारत में होगी पेशकश

Mahindra XEV 9e Design Sketch: महिंद्रा भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। कंपनी 26 नवंबर 2024 को बिल्कुल नई एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक्सईवी के एक्सटीरियर और केबिन की झलक दिखाई है जो काफी आकर्षक नजर आ रहा है। एक्स्टीरियर में एक्सईवी 9ई के डिजाइन की झलक दिखी है। बड़े आकार की दिख रही इस एसयूवी के डैशबोर्ड को तीन स्क्रीन मिले हैं जो इसे लगभग पूरी तरह घेरे हुए हैं।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

महिंद्रा एक्सईवी 9ई के केबिन को बीई6 की तरह ही बनाया गया है जो ट्रिपल डिजिटल स्क्रीन से लोडेड है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में महिंद्रा ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था। कंपनी ने इसे हाइटेक केबिन दिया है जिसमें नई महिंद्रा इलुमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील और नया इंफिनिटी लोगो मिले हैं। इसके अलावा कार को कांच की छत दी गई है जो बड़े साइज की है और कार के पिछले हिस्से तक पहुंचती है। महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी देने वाली है।

End Of Feed