सेफ्टी में 5-स्टार है Mahindra XEV 9e, वयस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 32 अंक
Mahindra XEV 9e Safety Rating: नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने करके देखा है। इस क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बता दें कि वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 32 अंक मिले हैं जो बेहतरीन रेटिंग है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए इस 49 में से 45 अंक दिए गए हैं।
- Mahindra XEV 9e बनी 5-स्टार
- भारत एनसीएपी ने दी सेफ्टी रेटिंग
- एडल्ट सेफ्टी के लिए 32/32 पॉइंट
Mahindra XEV 9e Safety Rating: महिंद्रा की नई बीई 6 और एक्सईवी 9ई लॉन्च होने के बाद से लोगों की नजरों पर चढ़ी हुई हैं और अब दोनों ने फिर ग्राहकों का दिल जीत लिया है। नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने करके देखा है। इस क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बता दें कि वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 32 अंक मिले हैं जो बेहतरीन रेटिंग है, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इस 49 में से 45 अंक दिए गए हैं। यानी एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नई कार ने हासिल कर ली है।
हाल में आया टॉप मॉडल
महिंद्रा ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का टॉप मॉडल लॉन्च किया है जिसे पैक 3 नाम दिया गया है। नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक 3 की एक्सशोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये है। अब तक कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक 2 की कीमत का ऐलान नहीं किया है। महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई के लिए 14 फरवरी 2025 से आप इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं, वहीं कई चरणों में 14 जनवरी से आप कार को चलाकर देख सकते हैं। इसके बाद 7 फरवरी से पूरे देश में इन दोनों ईवी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।
इस कॉन्सेप्ट पर आधारित
महिंद्रा ने 2022 में शोकेस किए एक्सयूवी.ई8 कॉन्सेप्ट पर नई एक्सईवी 9ई को तैयार किया है। बीई 6ई के जैसे नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई को भी कंपनी के नए इनग्लो इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : भारत मंडपम में धूम मचाएगी Tata Motors, नए अवतार में होगी Sierra की वापसी
कितनी सेफ है नई एक्सईवी 9ई
महिंद्रा ने तमिलनाडु में अपनी स्टेट ऑफ दी आर्ट सेफ्टी लैब में भारत का पहला लाइव क्रैश टेस्ट करके दिखाया है। नई एक्सईवी 9ई को खूबसूरत के साथ बहुत सेफ भी बनाया गया है। इसमें जोरदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 360 डिग्री सराउंड कैमरा, पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एंट्री लेवल एसयूवी से ही 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिला है।
कॉन्सेप्ट से बिल्कुल मिलती कार
महिंद्रा ने नई एक्सईवी 9ई को बिल्कुल कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही बनाया है। दिखने में ये काफी आकर्षक है। अगला हिस्सा जोरदार नजर आता है और पूरे चेहरे को घेरता एलईडी लाइट बार भी इसे दिया गया है। इसकी झुकती हुई छत भी काफी अच्छी लग रही है जो इसे कूपे स्टाइल देती है। पिछले हिस्से को देखें तो इसमें पतले टेललैंप और इसी डिजाइन से मेल खाते एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Mahindra BE 6 को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, एडल्ट सेफ्टी के लिए शानदार नंबर मिले
कितना खास है इसका केबिन
नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई का केबिन भी कॉन्सेप्ट मॉडल से मेल खाता है और बहुत जोरदार दिखता है। इसके साथ तीन डिस्प्ले दिए गए हैं जो लगभग पूरे डैशबोर्ड को घेर लेते हैं। यहां को ड्राइवर डिस्प्ले भी यूजर्स को मिलेगा। केबिन में 2 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील बहुत आधुनिक है और कई सारे कंट्रोल्स के साथ आता है। ये 5-सीटर का है जिसमें आपको 663 लीटर बूट स्पेस और अलग से 150 लीटर का फ्रंक मिलेगा।
कितनी दमदार है एक्सईवी 9ई
मेकेनिकल्स की बात करें तो नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई को 2 बैटरी पैक विकल्प मिले हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है। 59 किलोवाट आर बैटरी के साथ 170 किलोवाट पावर इलेक्ट्रिक मोटर जनरेट करती है, वहीं दमदार बैटरी पैक में ये मोटर 210 किलोवाट पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 656 किमी तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Mahindra BE 6 को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, एडल्ट सेफ्टी के लिए शानदार नंबर मिले
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे Bharat Mobility Expo 2025 का उद्घाटन, तीन जगहों पर होगा आयोजन
Bharat Mobility Expo 2025 में TATA की ये 5 SUVs मचाएंगी धूम, जानें किन खास फीचर्स से होंगी लोडेड
भारत मंडपम में दिखेगी चमचमाती BYD Sealion, 630 KM तक रेंज देगी Coupe EV
भारत मंडपम में धूम मचाएगी Tata Motors, नए अवतार में होगी Sierra की वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited