धमाल मचाने आ रही Mahindra XUV 3X0 इलेक्ट्रिक, जल्द भारत में लॉन्च होगी कार
New Mahindra XUV 3X0 Electric: भारत में पहली बार महिंद्रा XUV 3X0 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग करती दिखी है। कंपनी जल्द इसका इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला नैक्सॉन ईवी और कर्व ईवी से होने वाला है। फिलहाल महिंद्रा भारत में XUV400 EV बेच रही है जो पुरानी XUV300 पर आधारित है।
फिलहाल महिंद्रा भारत में XUV400 ईवी बेच रही है जो पुरानी XUV300 पर आधारित है।
- Mahindra SUV 3X0 Electric
- पहली बार टेस्टिंग करती दिखी SUV
- जल्द लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक अवतार
New Mahindra XUV 3X0 Electric: महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च की है। ये सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो देश के ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। अब कंपनी जल्द इसका इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला नैक्सॉन ईवी और कर्व ईवी से होने वाला है। फिलहाल महिंद्रा भारत में एक्सयूवी400 ईवी बेच रही है जो पुरानी एक्सयूवी300 पर आधारित है। फीचर्स और तकनीक की बात करें तो एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के मुकाबले अब टाटा कर्व ईवी मार्केट में आ गई है जो इससे बहुत बेहतर है। महिंद्रा अब इसकी टक्कर में नई एक्सयूवी 3एक्स0 इलेक्ट्रिक ला रही है जो संभवतः एक्सयूवी 400 की जगह लेगी।
टेस्टिंग करती दिखी ईवी
महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्स0 इलेक्ट्रिक को पहली बार टेस्टिंग के दौरान हाल में देखा गया है। ये फिलहाल प्रोटोटाइप है और इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च होने में अभी काफी समय बाकी है। हालांकि इसे आधुनिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, यानी इसपर इलेक्ट्रिक के साथ पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां भी बनाई जा सकती है। इसका सीधा मतलब है कि प्रोडक्शन तक पहुंचने में इसे बहुत समय नहीं लगेगा। ये टेस्ट मॉडल दिखने में लगभग इसे स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसके अगले हिस्से में इंजन की जगह कंपनी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दे सकती है।
ये भी पढ़ें : ओ भाईसाब, सिर्फ 7.99 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च नई सिट्रॉएन बसाल्ट कूपे एसयूवी
कोई जानकारी नहीं मिली
अब तक इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी की कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी मौजूदा एक्सयूवी 400 के मुकाबले ये बहुत आधुनिक होगी। इसके अलावा नई एक्सयूवी 3एक्स0 इलेक्ट्रिक के साथ दमदार बैटरी पैक तो मिलेगा ही, फीचर्स के मामले में भी ये बहुत जोरदार होने वाली है। टाटा नैक्सॉन ईवी की तर्ज पर आपको कई वेरिएंट्स में नई एक्सयूवी 3एक्स0 इलेक्ट्रिक लॉन्च की जाने वाली है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेज को देखते हुए महिंद्रा ऑटोमोटिव जल्द इस कार को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि 15 अगस्त को महिंद्रा 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स लॉन्च करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited