New Mahindra XUV 3X0 लॉन्च, वेरिएंट के हिसाब से जानें किसे मिला कौन सा फीचर
New Mahindra XUV 3X0 Variants Explained: महिंद्रा ने नई एक्सयूवी 3एक्स0 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। यहां हम आपको वेरिएंट के हिसाब से इस एसयूवी को मिले फीचर्स की तमाम जानकारी दे रहे हैं। जानें एमएक्स1 से लेकर एएक्स7 एल तक डिटेल।
यहां हम वेरिएंट के हिसाब से इस एसयूवी के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।
- Mahindra XUV 3X0 के वेरिएंट्स की डिटेल
- जानें किस वेरिएंट को मिला कौन सा फीचर
- एमएक्स1 से लेकर एएक्स7 एल तक जानकारी
New Mahindra XUV 3X0 Variants Explained: महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय मार्केट में नई एक्सयूवी 3एक्स0 एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है। नई महिंद्रा XUV के बारे में आपने लगभग सभी जानकारी पढ़ ली होगी, लेकिन यहां हम वेरिएंट के हिसाब से इस एसयूवी के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। एमएक्स1 से लेकर एएक्स7 एल तक किस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिले हैं, इसकी पूरी डिटेल आपको यहां दी जा रही है।
महिंद्रा XUV 3X0 MX1
- बाय-हेलोजेन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
- एलईडी सिग्नेचर लैंप से जुड़े टर्न इंडिकेटर्स
- ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर
- एलईडी टेललाइट्स
- 6 एयरबैग्स
- एबीएस के साथ ईबीडी
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- 16 इंच के स्टील व्हील्स
- इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ओआरवीएम
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- स्टीयरिंग पर मोड्स
- सभी चार पावर विंडो
- फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज
- रियर एसी वेंट्स
- फ्रंट यूएसबी टाइप-ए और रियर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
- 12 वोल्ट सॉकेट
- दूसरी कतार में अडजस्टेबल हेडरेस्ट
- रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
- सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
- हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट
- सबके लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट
महिंद्रा XUV 3X0 MX2
- 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- चार स्पीकर्स
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
- रिमोट कीलेस एंट्री
- फॉलो मी होम हेडलैंप फंक्शन
महिंद्रा XUV 3X0 MX2 Pro
- सिंगल पैन सनरूफ
- व्हील कवर्स
महिंद्रा XUV 3X0 MX3
- सिंगल पैन सनरूफ
- वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
- क्रूज कंट्रोल
- वायरलेस चार्जर
महिंद्रा XUV 3X0 MX3 प्रो
- बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
- एलईडी डीआरएल से जुड़े टर्न इंडिकेटर्स
- इंफिनिटी एलईडी टेललाइट
- स्टाइल्ड स्टील व्हील्स
महिंद्रा XUV 3X0 AX5
- 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- एड्रिनॉक्स कनेक्टेड कार तकनीक
- 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- पेसिव कीलेस एंट्री
- पुश बटन स्टार्ट
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम
- हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- रियर आर्करेस्ट के साथ कप होल्डर
- ऑटो हेडलैंप और वाइपर
- रियर वाइपर और वॉशर
- रूफ रेल्स और डिफॉगर
- 6 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम
महिंद्रा XUV 3X0 AX5 L
- लेवल 2 एडीएएस
- 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
- ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन
- कूल्ड ग्लवबॉक्स
महिंद्रा XUV 3X0 AX7
- पैनोरमिक सनरूफ
- हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, एम्प्लिफायर और सब वूफर
- डैशबोर्ड और दरवाजों पर लेदरेट ट्रीटमेंट
- लेदरेट सीट्स
- 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
- एलईडी फॉगलाइट्स
- फ्रंट पार्किंग असिस्ट सिस्टम
- कूल्ड ग्लवबॉक्स के साथ इलुमिनेशन फंक्शन
- 65 वाट यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग
महिंद्रा XUV 3X0 AX7 L
- लेवल 2 एडीएएस
- 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू की नई जनरेशन Swift की बुकिंग, सिर्फ 11,000 रुपये में लाएं घर
माइलेज में जोरदार
एसयूवी का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.89 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 17.96 किमी/लीटर रह जाता है। 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.1 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.2 किमी/लीटर माइलेज देता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और एएमटी वेरिएंट सबसे ज्यादा 21.1 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
15 मई से शुरू होगी बुकिंग
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू की जाएगी और 26 मई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। लुक की बात करें तो एक्सयूवी300 के मुकाबले नई एक्सयूवी 3एक्स0 बिल्कुल अलग है। कार के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट पूरी तरह अलग डिजाइन के हैं, वहीं एलईडी डीआरएल का आकार भी बदल गया है। नई ग्रिल, नए बंपर्स और सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और पिछले हिस्से में लगा एलईडी लाइट बार इसपर चार चांद लगाता है।
ये भी पढ़ें : 2024 Force Gurkha 5-Door से हटा पर्दा, देश में शुरू हुई ऑफरोड SUV की बुकिंग
फीचर्स में जोरदार एसयूवी
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के केबिन को भी लगभग पूरी तरह बदल दिया गया है। इसका डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है। यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।
एडीएएस और इंजन धांसू
सेफ्टी की बात करें तो 3एक्स0 के टॉप मॉडल को 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट के अलावा व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इस नई कार के साथ तीन इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। कंपनी ने दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया है, वहीं डीजल इंजन को 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited