Maruti Suzuki Swift CNG भारत में हुई लॉन्च, दिल खुश कर देगा इसका माइलेज
New Maruti Suzuki Swift CNG Launched: मारुति सुजुकी ने भारत में नई स्विफ्ट एस-सीएनजी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है। कंपनी ने स्विफ्ट के वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प उपलब्ध कराया है।
कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है।
- Maruti Suzuki Swift CNG लॉन्च
- 8.19 लाख रुपये शुरुआती रखी कीमत
- करीब 33 किमी/किग्रा माइलेज मिलेगा
New Maruti Suzuki Swift CNG Launched: मारुति सुजुकी ने भारत में ग्राहकों की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है और ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने स्विफ्ट के वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प उपलब्ध कराया है। ये कार 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लोडेड है जो 80 बीएचपी ताकत और 112 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सीएनजी मोड में इसकी ताकत 69 बीएचपी और 102 एनएम पी टॉर्क रह जाती है।
धमाकेदार माइलेज देती है कार
मारुति सुजुकी का दावा है कि नई स्विफ्ट सीएनजी 32.85 किमी/किग्रा तक माइलेज देती है। पिछली जनरेशन के मुकाबले ये कार 6 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी ने इसे इकलौते 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत जहां 8.19 लाख रुपये है, वहीं इसके वीएक्सआई ओ और जेएक्सआई सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 8.46 लाख और 9.19 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर करीब 33 किमी तक माइलेज बहुत आकर्षक नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : New Maruti Suzuki Dzire को मिलेगी LED लाइटिंग, जल्द भारत में लॉन्च होगी ये कार
फुल पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड
नई जनरेशन स्विफ्ट CNG के साथ बाकी सारे फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही दिए गए हैं। इनमें नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई डिजाइन के एसी पैनल्स और सेंटर कंसोल, नई केबिन थीम, आर्कमीज साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पूरी तरह नया डैशबोर्ड और कई सारे हाइटेक फीचर्स नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ दिए हैं।
सेफ्टी के मामले में भी जोरदार
अब तक मारुति सुजुकी स्विफ्ट की सेफ्टी रेटिंग काफी निराशाजनक रही है, लेकिन चौथी जनरेशन हैचबैक को कंपनी ने बहुत सुरक्षित बनाया है। इसके सभी वेरिएंट्स को 6 एयरबैग्स मिले हैं, वहीं 3 पॉइंट सीटबेल्ट भी सभी सीट्स के लिए दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने नई जनरेशन स्विफ्ट को तैयार करने में करीब 1,450 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited