Maruti Suzuki Swift CNG भारत में हुई लॉन्च, दिल खुश कर देगा इसका माइलेज

New Maruti Suzuki Swift CNG Launched: मारुति सुजुकी ने भारत में नई स्विफ्ट एस-सीएनजी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है। कंपनी ने स्विफ्ट के वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प उपलब्ध कराया है।

कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • Maruti Suzuki Swift CNG लॉन्च
  • 8.19 लाख रुपये शुरुआती रखी कीमत
  • करीब 33 किमी/किग्रा माइलेज मिलेगा

New Maruti Suzuki Swift CNG Launched: मारुति सुजुकी ने भारत में ग्राहकों की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का एस-सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई स्विफ्ट सीएनजी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है और ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने स्विफ्ट के वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ और जेडएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी विकल्प उपलब्ध कराया है। ये कार 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लोडेड है जो 80 बीएचपी ताकत और 112 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सीएनजी मोड में इसकी ताकत 69 बीएचपी और 102 एनएम पी टॉर्क रह जाती है।

धमाकेदार माइलेज देती है कार

मारुति सुजुकी का दावा है कि नई स्विफ्ट सीएनजी 32.85 किमी/किग्रा तक माइलेज देती है। पिछली जनरेशन के मुकाबले ये कार 6 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी ने इसे इकलौते 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत जहां 8.19 लाख रुपये है, वहीं इसके वीएक्सआई ओ और जेएक्सआई सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 8.46 लाख और 9.19 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर करीब 33 किमी तक माइलेज बहुत आकर्षक नजर आ रहा है।

End Of Feed