3 दरवाजों वाली New Mini Cooper S हैचबैक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 45 लाख से कम

New Mini Cooper S 3-Door Launch: मिनी कूपर एस 3 डोर लॉन्चः बएमडब्ल्यू ग्रुप की मिनी कूपर एस 3-डोर भारत में लॉन्च हो गई है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये है। नई कूपर हैचबैक से 2023 में पर्दा हटाया गया था, तब कंपनी ने 3 डोर और 5 डोर बॉडी स्टाइल में इस कार को शोकेस किया था।

नई जनरेशन 3 डोर मिनी कूपर एस की एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • मिनी कूपर एस 3 डोर भारत में लॉन्च
  • 44.90 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • शानदार लुक और स्टाइल वाली कार

New Mini Cooper S 3-Door Launch: मिनी इंडिया ने अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भारत में अपडेट करते हुए 3 दरवाजों वाली नई मिनी कूपर एस हैचबैक लॉन्च कर दी है। नई जनरेशन 3 डोर मिनी कूपर एस की एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये रखी गई है। नई कूपर हैचबैक से 2023 में पर्दा हटाया गया था, तब कंपनी ने 3 डोर और 5 डोर बॉडी स्टाइल में इस कार को शोकेस किया था। ये पेट्रोल से चलने वाले और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट्स में पेश की गई थी, हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसका पेट्रोल से चलने वाला 3 डोर वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया है।

शानदार स्टाइल और डिजाइन

बीएमडब्ल्यू ग्रुप की नई मिनी कूपर एस 3-डोर को शानदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया गया है। पिछला मॉडल भी बहुत आकर्षक दिखाता था, अब तो इसे और भी जोरदार बनाया गया है। इसके साथ नए गोल हेडलैंप्स, दूसरी डिजाइन की ग्रिल, नई डिजाइन का टेलगेट और इससे जुड़े हुए नए तिकोने ब्रेक लाइट्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर के साथ इस कार का केबिन भी बहुत खूबसूरत है जो बहुत ज्यादा ताम-झाम से अलग सादा और मिनिमलिस्ट थीम पर तैयार किया गया है।

End Of Feed