2024 Nissan X-Trail SUV भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉच्यूनर से लेगी पंगा

2024 Nissan X-Trail India Launch: ग्लोबल लेवल पर ये एसयूवी 2021 में आई थी और 2022 में इसे फेसलिफ्ट दिया गया था। कंपनी ने भारत में 26 जुलाई से इस एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 1 लाख रुपये टोकन देकर एक्स-ट्रेल बुक कर सकते हैं।

इसमें दिलचस्पी रखने वाले 1 लाख रुपये टोकन देकर एक्स-ट्रेल बुक कर सकते हैं

मुख्य बातें
  • 2024 निसान एक्स-ट्रेल भारत में लॉन्च
  • 49.92 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • 1 लाख रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
2024 Nissan X-Trail India Launch: निसान मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे महंगी एसयूवी एक्स-ट्रेल लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये है। भारतीय मार्केट में पहली बार लॉन्च हुई ये एसयूवी फिलहाल अपनी चौथी जनरेशन में है और इसका मुकाबला ह्यून्दे टूसॉन, जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्ट जैसी कारों से शुरू हो गया है। ग्लोबल लेवल पर ये एसयूवी 2021 में आई थी और 2022 में इसे फेसलिफ्ट दिया गया था। कंपनी ने भारत में 26 जुलाई से इस एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले 1 लाख रुपये टोकन देकर एक्स-ट्रेल बुक कर सकते हैं।

दिखने में कितनी खास है कार

नई निसान एक्स-ट्रेल को शानदार एक्सटीरियर डिजाइन के साथ दो हिस्सों में बंटे एलईडी हेडलैंप्स, 20 इंच के मशीन्ड अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट, सिल्वर रूफ रेल्स, शार्कफिन एंटीना, रियर वाइपर और वॉशर के अलावा कंट्रास्ट कलर की स्किड प्लेट्स दी गई हैं। कंपनी ने इस एसयूवी के साथ स्टैपनी देने की जगह टायर पंक्चर रिपेयर किट दी है। फीचर्स की बात करें तो यहां फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन, वायरलेस चार्जर, कई ड्राइव मोड्स, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिले हैं।
End Of Feed