डेब्यू से पहले नजर आई नई रेनॉ ट्राइबर, इसमें मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

हाल ही में नई रेनॉ ट्राइबर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि नई ट्राइबर को काफी अच्छी तरह से कवर किया गया था लेकिन इसके कुछ फीचर्स और नए अपडेट सामने आ रहे हैं। नई ट्राइबर 2025 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है, इसके बारे में आपको यहां बताया जा रहा है। नई ट्राइबर के कैबिन में भी आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और इस कार के कैबिन में भी काफी कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Renault Triber 2025

डेब्यू से पहले नजर आई नई रेनॉ ट्राइबर

Renault Triber 2025: जनवरी 2025 में रेनॉ ने घोषणा कर जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द अपनी 7 सीटर SUV ट्राइबर और सब-कॉम्पैक्ट SUV काइगर के नए मॉडल भारत में पेश करेगी। जहां काइगर को पहले भी कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है वहीं हाल ही में नई रेनॉ ट्राइबर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि नई ट्राइबर को काफी अच्छी तरह से कवर किया गया था लेकिन इसके कुछ फीचर्स और नए अपडेट सामने आ रहे हैं। नई ट्राइबर 2025 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है, इसके बारे में आपको यहां बताया जा रहा है।

ऐसा होगा डिजाइन

नई रेनॉ ट्राइबर का डिजाइन कमोबेश मौजूदा मॉडल जैसा ही है। हालांकि कार को काफी अच्छी तरह से कवर किया गया था, जिससे पता चलता है कि कार में नया कोई मेटल इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, नई ट्राइबर में आपको मौजूदा मॉडल के मुकाबले नए स्टाइल वाले बंपर, ग्रिल के साथ-साथ नई हेडलाइट और टेललाइट्स भी देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

इंजन में कुछ नया होगा?

नई ट्राइबर के कैबिन में भी आपको बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और इस कार के कैबिन में भी काफी कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नई ट्राइबर में भी आपको 1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला वही नैच्युरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा जो मौजूदा मॉडल में ऑफर किया जाता है। यह इंजन 72bhp और 96nm की ताकत जनरेट कर सकता है। इस इंजन को मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ भी ऑफर किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited