499 रुपये में बुकिंग, 4,000 से भी कम मासिक ईएमआई और पेट्रोल का टेंशन की खत्म
Revolt RV400 दिखने में खूबसूरत होने के साथ लंबी रेंज वाली Electric Motorcycle है जिसे आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है।
3,999 रुपये मासिक ईएमआई पर आप ये बाइक खरीद सकते हैं।
- 499 रुपये में बुक करें इलेक्ट्रिक बाइक
- 4,000 रुपये से भी कम है मंथली EMI
- महंगे पेट्रोल का झंझट खत्म हो जाएगा
Revolt RV400 EMI Calculation: रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 की कीमत भले ही 1.25 लाख रुपये है, लेकिन ग्राहक इसे बहुत किफायती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। सिर्फ 499 रुपये देकर ना सिर्फ इस बाइक की बुकिंग की जा सकती है, बल्कि 3,999 रुपये मासिक ईएमआई पर आप ये बाइक खरीद भी सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5,715 रुपये डाउन पेमेंट देना होगा, यानी शुरू में कुल खर्च कुछ 6,200 रुपये के आस-पास होगा और आप महंगे पेट्रोल की टेंशन को अलविदा कह सकते हैं। इसके अलावा ईएमआई भी काफी कम है जो लगभग महीने के पेट्रोल पर खर्च होने वाली रकम जितनी ही होगी।
ये भी पढ़ें : Tata Nexon फेसलिफ्ट की स्टीयरिंग पर भी मिलेगा डिस्प्ले, 1 दिल कितनी बार जीतेगी
ईएमआई नहीं भरने पर बाइक बंद
भारतीय मार्केट में अब इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर ट्रेंड में आ चुके हैं, इसकी बिक्री में भी कई गुना इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही नई-नई तकनीक भी इन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ पेश की जाने लगी है. इन्हीं में से एक तकनीक ऐसी भी है जिसमें अगर आप ईवी की मासिक किस्त देने से चूक जाते हैं तो कंपनी इसे रिमोट से बाइक बंद कर देगी. ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने ये फीचर लॉन्च किया है जो अब रतनइंडिया के मालिकाना हक में आता है.
चिप के जरिए होगा काम
कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक्स में एक चिप लगाई है जिसे रिवोल्ट आरवी सीरीज के अंतर्गत बेचा जा रहा है. इसमें अगर आप मंथली इंस्टॉलमेंट देने से चूक जाते हैं तो कम्प्यूटर से आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल बंद कर दिया जाएगा. भारत में ये पहली बार कहा जा रहा है जब एक वाहन बेचने के बाद भी कंपनी का उसपर पूरा अधिकार होगा. हालांकि ये चिप सिर्फ उन बाइक्स में लगाया जाएगा जिन्हें लोन पर खरीदा जाने वाला है.
5,715 रुपये में घर लाएं ईवी
रतनइंडिया की बिजनेस चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा कि ग्राहक सिर्फ 5,715 रुपये देकर रिवोल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक घर ले जा सकते हैं. इसके बाद ई-बाइक की मासिक इंस्टॉलमेंट के रूप में बाकी की कीमत अदा करनी होगी. डिफॉल्टर ग्राहकों के लिए हमारी बाइक्स को एआई और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आधुनिक बनाया गया है. रिवोल्ट बाइक्स एक मोबाइल फोन और वॉइस कमांड पर बहुत अच्छी तरह काम करती हैं, ऐसे में जो भी ग्राहक ईएमआई नहीं भरेंगे, वो इलेक्ट्रिक बाइक भी चला नहीं पाएंगे.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited