बिल्कुल नई Royal Enfield गोरिल्ला 450, वो सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं
Royal Enfield Guerrilla 450 All You Need To Know: रॉयल एनफील्ड ने नई गोरिल्ला 450 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये कंपनी की ज्यादातर बाइक्स से बिल्कुल जुदा है।
नई गोरिल्ला की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है।
- रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450
- 2.39 लाख है शरुआती कीमत
- बाकी बाइक्स से काफी अलग
Royal Enfield Guerrilla 450 All You Need To Know: रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला का लंबे समय से ग्राहक इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है। नई गोरिल्ला की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 2.54 लाख तक जाती है। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये कंपनी की ज्यादातर बाइक्स से बिल्कुल जुदा है, रोड्सर और स्क्रैंबलर क्लास के बीच में कहीं गोरिल्ला 450 ने अपनी जगह बनाई है। कंपनी की ही स्क्रैम 411 और हिमालयन ऐसी बाइक्स हैं जो इससे मेल खाती हैं, इनके अलावा ज्यादातर क्रूजर और क्लासिक मोटरसाइकिल हैं।
1 अगस्त से मिलने लगेगी
रॉयल एनफील्ड की नई गोरिल्ला 450 मोटरसाइकिल 1 अगस्त से शोरूम्स में दिखना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसे यूरोपीय मार्केट में भी साथ ही लॉन्च किया है और वहां के ग्राहकों को अगस्त के मध्य से ये बाइक मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने नई गोरिल्ला 450 को चटक रंगों में पेश किया है जिससे साफ है कि युवाओं के हिसाब से इसे तैयार किया गया है।
कितना दमदार है इंजन
नई मोटरसाइकिल के साथ 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 39.4 बीएचपी ताकत और 40 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि 3,000 आरपीएम पर ही इस इंजन का 85 प्रतिशत से ज्यादा टॉर्क मिलने लगता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिला है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। ये रोड्सटर बाइक दो राइड मोड्स - परफॉर्मेंस और ईको के अलावा राइड बाय वायर तकनीक के साथ आई है।
ये भी पढ़ें : Hyundai Exter का CNG Duo वेरिएंट लॉन्च, 8.50 लाख रुपये में मिलेगा भरपूर बूट स्पेस
कितनी है इसकी कद-काठी
रॉयल एनफील्ड की नई गोरिल्ला मोटरसाइकिल बहुत काबिल है और शहरों की ट्रैफिक भरी, हाइवे की सीधी और पहाड़ों की घुमावदार सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन करती है। इसे स्टील ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, वहीं इसका व्हीलबेस 1,440 मिमी है। इसकी लंबाई 2,090 मिमी, चौड़ाई 833 मिमी और कद 1,125 मिमी है। बतौर क्रूजर इसकी सीट की हाइट 780 मिमी है।
स्पेक्स और ब्रेकिंग जोरदार
बाइक के साथ 11 लीटर का संकरा फ्यूल टैंक, एलईडी रेट्रो राउंड हेडलाइट, एलईडी टेललाइट से जुड़े इंडिकेटर्स और सिंगल सीट दिए गए हैं। इसका वजन कुल 185 किग्रा है। गोरिल्ला 450 के अगले हिस्से में 42 मिमी के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के अगले और पिछले व्हील में क्रमशः 310 और 270 मिमी के डिस्क ब्रेक मिले हैं, वहीं डुअल-चैनल एबीएस से इसकी ब्रेकिंग जबरदस्त हो जाती है।
ये भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही दिख गई 5 दरवाजों Mahindra Thar, 15 अगस्त को लॉन्च होगी SUV
फीचर्स हाइटेक बाइक वाले
इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट्स - ऐनलॉग, डैश और फ्लैश में पेश किया गया है। सबसे सस्ता वेरिएंट डिजिटल ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और विकल्प में नेविगेशन ट्रिपर पॉड के साथ आया है। टॉप मॉडल को 4-इंच राउंड टीएफटी डिस्प्ले मिलता है जो गूगल मैप्स से लैस है। इसके कंसोल को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने स्मार्टफोन से जोड़ सकते हैं, इससे म्यूजिक और मैसेज पढ़ने के साथ कई अन्य काम कर सकते हैं।
किस वेरिएंट की कीमत कितनी
सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 की चेन्नई में एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। ये दो रंगों - स्मोक सिल्वर और प्लाया ब्लैक में उपलब्ध है। मिड लेवल डैश वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये है जो प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप कलर्स में मिल रही है। अंत में फ्लैश वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 2.54 लाख रुपये है। ये दो रंगों - येल्लो रिबन और ब्रेव ब्लू रंगों में पेश किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited