Himalayan पर चढ़ गया Royal Enfield का गुरिल्ला, जानें क्यों पसंद की जा रही बाइक

Royal Enfield Guerrilla 450 Sales: रॉयल एनफील्ड की हालिया लॉन्च गुरिल्ला 450 मोटरसाइकिल अब भारत में पॉपुलर हो गई है। अगस्त 2024 में इस मोटरसाइकिल ने बिक्री में हिमालयन 450 को पछाड़ दिया है। पिछले महीने कंपनी ने भारत में कुल 2,205 गुरिल्ला बाइक बेची है, वहीं हिमालयन 450 की बिक्री 2,009 पर ही सिमट गई।

पिछल महीन कंपन भार मे कु 2,205 गुरिल्ल बाइ बेच ै।

मुख्य बातें
  • Royal Enfield गुरिल्ला 450 की बिक्री
  • हिमालयन 450 को पछाड़ आगे बढ़ी
  • अगस्त 2024 में बिकीं 2,205 यूनिट
Royal Enfield Guerrilla 450 Sales: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुई है। अब अगस्त 2024 में इस मोटरसाइकिल ने बिक्री में हिमालयन 450 को पछाड़ दिया है। पिछले महीने कंपनी ने भारत में कुल 2,205 गुरिल्ला बाइक बेची है, वहीं हिमालयन 450 की बिक्री 2,009 पर ही सिमट गई। नई गुरिल्ला की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 2.54 लाख तक जाती है। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये कंपनी की ज्यादातर बाइक्स से बिल्कुल जुदा है, रोड्सर और स्क्रैंबलर क्लास के बीच में कहीं गुरिल्ला 450 ने अपनी जगह बनाई है।

कितना दमदार है इंजन

नई मोटरसाइकिल के साथ 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 39.4 बीएचपी ताकत और 40 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी का दावा है कि 3,000 आरपीएम पर ही इस इंजन का 85 प्रतिशत से ज्यादा टॉर्क मिलने लगता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिला है जो असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस है। ये रोड्सटर बाइक दो राइड मोड्स - परफॉर्मेंस और ईको के अलावा राइड बाय वायर तकनीक के साथ आई है।
End Of Feed