टेस्टिंग करती नजर आई Royal Enfield Himalayan 750 Twin, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) भारत में सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स में से एक है। भारत में फिलहाल लोग हिमालयन 650 ट्विन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 750 ट्विन (Royal Enfield Himalayan 750 Twin) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि नई हिमालयन 750 ट्विन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।



टेस्टिंग करती नजर आई Royal Enfield Himalayan 750 Twin
Royal Enfield Himalayan 750 Twin: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स (Royal Enfield Bikes) को भारत में काफी पसंद किया जाता है। बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) से लेकर हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) तक, भारत में कंपनी की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं। भारत में एडवेंचर बाइक्स को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं और रॉयल एनफील्ड की 450cc वाली हिमालयन बाइक को काफी पसंद भी किया जाता है। फिलहाल देश में लोग रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन (Himalayan 650 Twin) के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय के दौरान इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान एक बार भारत में स्पॉट भी किया गया था। लेकिन अब यूरोप में टेस्टिंग के दौरान नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन को स्पॉट किया गया है और इसमें 750cc का पैरेलल ट्विन इंजन (Royal Enfield Himalayan 750 Twin) देखने को मिला है जिसके ऊपर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही है।
मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
नई रॉयल एन्फोल्ड हिमालयन 750 ट्विन में बेहतर पावर और टॉर्क देखने को मिल सकता है। नई बाइक में भी 6 स्पीड गेयरबॉक्स ही ऑफर किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई हिमालयन 750 ट्विन में बहुत से फीचर्स 450cc वाली हिमालयन जैसे ही ऑफर किये जायेंगे। इसके साथ ही बाइक में आपको क्रूज कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं।
इन धांसू फीचर्स से भी होगी लोडेड
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 ट्विन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत कुछ नया और खास देखने को मिल सकता है। बाइक में आपको नया TFT डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह नया TFT डिस्प्ले पहले से काफी बड़ा होगा और इसमें बेहतर सेटिंग फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं। साथ ही बाइक में आपको फुल LED लाइट्स देखने को मिल सकती हैं। बाइक में आगे की तरफ USD और पीछे की तरफ लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई बाइक में आगे की तरफ 19 इंच के एल्युमीनियम वायर स्पोक और पीछे की तरफ 17 इंच के टायर देखने को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी
Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर
Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा
LSG vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (31 March 2025), MI vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मुंबई ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Important Days in April 2025: अंबेडकर जंयती से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल 2025 में रहेंगे ये दिन खास
West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत
Optical Illusion: एक मिनट की बजाय ले लीजिए 1 घंटा, तस्वीर में कौन-कौन से जीव? बता दिए तो कहलाएंगे तीस मार खां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited