टेस्टिंग करती नजर आई Royal Enfield Himalayan 750 Twin, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) भारत में सबसे पॉपुलर एडवेंचर बाइक्स में से एक है। भारत में फिलहाल लोग हिमालयन 650 ट्विन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 750 ट्विन (Royal Enfield Himalayan 750 Twin) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि नई हिमालयन 750 ट्विन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टेस्टिंग करती नजर आई Royal Enfield Himalayan 750 Twin

Royal Enfield Himalayan 750 Twin: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स (Royal Enfield Bikes) को भारत में काफी पसंद किया जाता है। बुलेट (Royal Enfield Bullet 350) से लेकर हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) तक, भारत में कंपनी की बाइक्स काफी पॉपुलर हैं। भारत में एडवेंचर बाइक्स को लेकर लोग काफी उत्सुक हैं और रॉयल एनफील्ड की 450cc वाली हिमालयन बाइक को काफी पसंद भी किया जाता है। फिलहाल देश में लोग रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन (Himalayan 650 Twin) के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय के दौरान इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान एक बार भारत में स्पॉट भी किया गया था। लेकिन अब यूरोप में टेस्टिंग के दौरान नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन को स्पॉट किया गया है और इसमें 750cc का पैरेलल ट्विन इंजन (Royal Enfield Himalayan 750 Twin) देखने को मिला है जिसके ऊपर कंपनी काफी लंबे समय से काम कर रही है।

मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

नई रॉयल एन्फोल्ड हिमालयन 750 ट्विन में बेहतर पावर और टॉर्क देखने को मिल सकता है। नई बाइक में भी 6 स्पीड गेयरबॉक्स ही ऑफर किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई हिमालयन 750 ट्विन में बहुत से फीचर्स 450cc वाली हिमालयन जैसे ही ऑफर किये जायेंगे। इसके साथ ही बाइक में आपको क्रूज कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं।

End Of Feed