वेरिएंट के हिसाब से जानें नई Skoda Kylaq के फीचर्स, मुकाबले के लिए टेंशन बनी नई कार
New Skoda Kylaq Variant Explained: स्कोडा ने भारत में इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। अब नई काइलैक के वेरिएंट और इसके हिसाब से फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है।
नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है।
- नई स्कोडा काइलैक भारत में लॉन्च
- 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी
New Skoda Kylaq Variant Explained: स्कोडा इंडिया ने नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी 7.89 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। अब नई काइलैक के वेरिएंट और इसके हिसाब से फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को जोरदार मुकाबले वाले सेगमेंट में कंपनी लाई है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।
वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स
नई काइलैक को क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यहां हम वेरिएंट के हिसाब से इसके फीचर्स आपको बता रहे हैं। कंपनी ने जहां बेस वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये रखी है, वहीं प्रेस्टीज एटी के लिए ये कीमत 14.40 लाख रुपये तक जाती है।
स्कोडा काइलैक क्लासिक
16-इंच स्टील व्हील्स के साथ व्हील कवर्स
ब्लैक ग्रिल
बॉडी कलर के ओआरवीएम
ब्लैक फ्रंट और रियर डिफ्यूजर
ब्लैक रूफ रेल्स
टेलगेट स्पॉइलर
डुअल टोन इंटीरियर थीम
क्रोम फिनिश
फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट
6 एयरबैग्स
एबीएस के साथ ईबीडी
ईएससी, टीसीएस, एमसीबी, ईडीएल, बीडीडब्ल्यू और आरओपी
रिवर्स पार्किंग सेंसर्स
सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
स्पीड अलर्ट सिस्टम
दो स्पोक वाला मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील
टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
दोनों कतार में अडजस्टेबल हेडरेस्ट
हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट
फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल
एलईडी टेललाइट
इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल ओआरवीएम
सेंटर कंसोल पर 12 वोल्ट पावर सॉकेट
मैनुअल एसी
चारों पावर विंडो
स्कोडा काइलैक सिग्नेचर
सिल्वर अलॉय व्हील्स
सिल्वर फ्रंट और रियर डिफ्यूजर
इंटीरियर के लिए मैटेलिक फिनिश
लेदरेट गियर नॉब
टीपीएमएस
क्रूज कंट्रोल
ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायर्ड ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
चार स्पीकर्स
अगली रो में 2 यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ स्लाइडिंग फंक्शन
कूल्ड ग्लवबॉक्स
रियर पार्सल ट्रे
रियर डिफॉगर
स्कोडा काइलैक सिग्नेचर प्लस
शार्कफिन एंटीना
हिल होल्ड कंट्रोल सिस्टम
रिवर्स कैमरा के साथ गाइडलाइन्स
ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
वर्चुअल कॉकपिट
10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
दूसरी कतार के लिए 2 यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स
स्कोडा काइलैक प्रेस्टीज
17-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स
एंबिएंट लाइटिंग
6-वे इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
लेदरेट अपहोल्स्ट्री
एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
एलईडी फॉग लाइट्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन
रेन सेंसिंग वाइपर्स
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
वायरलेस चार्जर
इलेक्ट्रिक सनरूफ
रियर वाइपर और वॉशर
पैडल शिफ्टर्स
जोरदार फीचर्स से लबालब
कीमत के हिसाब से स्कोडा ने काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ भरपूर पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं। इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार तकनीक, एंबिएंट लाइटिंग और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम शामिल है। इसके अलावा सेफ्टी में भी ये जोरदार कार है, इसे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीटबेल्ट सभी यात्रियों के लिए दिए गए हैं। इसकी लंबाई 3.95 मीटर, व्हीलबेस 2.56 मीटर, 189 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 446 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।
कितनी दमदार है एसयूवी
स्कोडा ऑटो इंडिया ने नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया है। ये फुर्तीला इंजन 114 बीएचपी ताकत और 178 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकते हैं। स्कोडा ने करीब 10 साल बाद 10 लाख से सस्ती कार लॉन्च की है जो कंपनी के लिए काफी मायने रखती है। भारत में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी ब्रेजा और टोयोटा टाइसर जैसी कारों के साथ शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited