वेरिएंट के हिसाब से जानें नई Skoda Kylaq के फीचर्स, मुकाबले के लिए टेंशन बनी नई कार

New Skoda Kylaq Variant Explained: स्कोडा ने भारत में इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। अब नई काइलैक के वेरिएंट और इसके हिसाब से फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है।

नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • नई स्कोडा काइलैक भारत में लॉन्च
  • 7.89 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी

New Skoda Kylaq Variant Explained: स्कोडा इंडिया ने नई काइलैक कॉम्पैक्ट एसयूवी 7.89 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। अब नई काइलैक के वेरिएंट और इसके हिसाब से फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है। नई काइलैक की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को आगामी 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले किया जाने वाला है। बिल्कुल नई सब फोर मीटर एसयूवी को जोरदार मुकाबले वाले सेगमेंट में कंपनी लाई है। इसके साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं।

वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स

नई काइलैक को क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। यहां हम वेरिएंट के हिसाब से इसके फीचर्स आपको बता रहे हैं। कंपनी ने जहां बेस वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये रखी है, वहीं प्रेस्टीज एटी के लिए ये कीमत 14.40 लाख रुपये तक जाती है।

स्कोडा काइलैक क्लासिक

16-इंच स्टील व्हील्स के साथ व्हील कवर्स

End Of Feed