होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स

नए सुजुकी बर्गमैन स्कूटर में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। नए स्कूटर के डिजाइन में भी बहुत कुछ नया होगा और माना जा रहा है कि इसमें भी वैसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे सुजुकी ने अपने नए एक्सेस 125 स्कूटर में ऑफर किये हैं। टेस्टिंग के दौरान नजर आये मॉडल की ब्रेक लाइट बहुत हद तक एवनिस स्कूटर जैसी है।

New Suzuki BurgmanNew Suzuki BurgmanNew Suzuki Burgman

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर

New Suzuki Burgman: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, सुजुकी, की बाइक्स और स्कूटर्स को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सुजुकी का बर्गमैन बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी स्कूटर है और नौजवानों को अक्सर यह काफी पसंद आता है। अब हाल ही में सुजुकी बर्गमैन स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि नए सुजुकी बर्गमैन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

सुजुकी बर्गमैन में क्या होगा नया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए सुजुकी बर्गमैन स्कूटर में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। नए स्कूटर के डिजाइन में भी बहुत कुछ नया होगा और माना जा रहा है कि इसमें भी वैसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे सुजुकी ने अपने नए एक्सेस 125 स्कूटर में ऑफर किये हैं। टेस्टिंग के दौरान नजर आये मॉडल की ब्रेक लाइट बहुत हद तक एवनिस स्कूटर जैसी है लेकिन इस स्कूटर में वही डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो बर्गमैन के मौजूदा मॉडल में ऑफर किया जाता है।

End Of Feed