Tata Curvv EV की बुकिंग भारत में हुई शुरू, जानें कितने रुपये में कर सकते हैं Order
Tata Curvv EV Booking Open: टाटा मोटर्स ने भारतीय मार्केट में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी कुछ दिन पहले ही लॉन्च की है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी में दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये टोकन देकर कर्व ईवी की बुकिंग करा सकते हैं।
14 अगस्त से ग्राहकों को इसकी टेस्ट ड्राइव मिलना शुरू हो जाएगी।
- टाटा कर्व ईवी की बुकिंग हुई शुरू
- 21,000 रुपये में कर सकते हैं बुक
- 2 सितंबर को लॉन्च होगा ICE वर्जन
Tata Curvv EV Booking Open: टाटा मोटर्स ने हाल में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 21.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 21,000 रुपये टोकन के साथ ग्राहक अपनी नजदीकी डीलरशिप से इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा 14 अगस्त से ग्राहकों को इसकी टेस्ट ड्राइव मिलना भी शुरू हो जाएगी। नई टाटा कर्व ईवी को कंपनी ने नई डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है जो आने वाली कारों में भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कर्व ईवी को खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं।
एक्सटीरियर में कैसी है ईवी
टाटा मोटर्स ने अपनी बिल्कुल नई कर्व ईवी को आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पतले एलईडी हेडलैंप्स, बोल्ड स्टाइल की ग्रिल और खूबसूरत चेहरा दिया गया है जो इसका अगला हिस्सा शानदार बनाते हैं। कूपे स्टाइल की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पिछले हिस्से में झुकती हुई छत मिलती है, वहीं साइड प्रोफाइल को शानदार बनाने के लिए यूनीक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में पतले एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं जो पूरे पिछले हिस्से को घेरते दिखाई दिए हैं।
ये भी पढ़ें : 6 रंगों में लॉन्च की जाएगी नई Tata Curvv SUV, अब बस कीमत की घोषणा बाकी
फीचर्स से लोडेड है केबिन
नई टाटा कर्व ईवी के केबिन में साफ-सुथरा, लेकिन स्पोर्टी लुक वाला डैशबोर्ड दिया गया है। इसके सेंटर में बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो लेटेस्ट कनेक्टिविटी से लैस है। यहां खूब सारी जानकारी मिलती है और सहूलियत के हिसाब से ईवी का स्टीयरिंग भी मल्टी फंक्शनल है। कार को मिले बाकी फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, नई चाबी, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन शामिल हैं। सेफ्टी की बात करें तो 6 एयरबैग्स, ईएसपी, ऑटो होल्ड, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स ईवी को मिले हैं।
सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा
टाटा मोटर्स की बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह नई कर्व ईवी को भी स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 45 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 502 किमी तक रेंज देता है। दूसरी तरफ लॉन्ग रेंज वेरिएंट के साथ 55 किलोवाट-आर का बैटरी पैक मिलता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 585 किमी तक चलाया जा सकता है। एक्टिव प्लेटफॉर्म पर बनी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी नई पीढ़ी के बैटरी पैक से लोडेड है जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। बता दें कि डीसी चार्जर की मदद से 15 मिनट में ही इसे 150 किमी रेंज तक के लिए चार्ज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited