नई टाटा कर्व के फीचर्स की जानकारी हुई लीक, 7 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च

Tata Curvv EV Features Leaked: टाटा मोटर्स ने नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी और कर्व आईसीई की झलक हाल में दिखा है। 7 अगस्त को आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। नई कर्व ईवी को मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स नैक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे हैं।

नई कर्व ईवी को मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स नैक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे हैं

मुख्य बातें
  • टाटा कर्व ईवी के फीचर्स हुए लीक
  • 7 अगस्त को लॉन्च होगी नई कार
  • इलेक्ट्रिक और ICE मॉडल मिले
Tata Curvv EV Features Leaked: टाटा मोटर्स 7 अगस्त को भारतीय मार्केट में नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। अब लॉन्च से पहले ही इस ईवी के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। नई कर्व ईवी को मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स नैक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे हैं। कार के डैशबोर्ड पर 12-इंच का हार्मन कार्डन इंफोटेनमेंट के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, आर्केड ईवी, 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप सपोर्ट और जेबीएल के 9 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। मार्केट में पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा और इसके तुरंत बाद कंपनी कर्व आईसीई लॉन्च करेगी।

फीचर्स अभी बाकी हैं

एसयूवी के अगले हिस्से में वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स दी जाएगी। इसके अलावा लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर और मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने वाले हैं। जानकारी मिली है कि टाटा डीलर्स ने अनाधिकारिक तौर पर कर्व ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। टाटा नई एसयूवी के कई नए फीचर्स देने वाली है जिनमें एडीएएस और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं। नैक्सॉन ईवी की तर्ज पर कर्व ईसी भी दो वेरिएंट - एमआर और एलआर में पेश की जा सकती है जिनका मतलब मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक मिल सकता है। मीडियम रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 460 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज को फुल चार्ज करने पर 500 से 550 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव पहले ही लगा चुकी है और फिलहाल देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी भी टाटा ही है। सही समय पर सही गाड़ी लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कंपनी ने दबदबा बना लिया है।
End Of Feed