लॉन्च से पहले ही जान लें नई Tata Curvv के बारे में सब कुछ, धाकड़ है आगामी SUV

Tata Curvv All You Need To Know: टाटा कर्व 7 अगस्त को नई कर्व एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है जो ना सिर्फ दिखने में जोरदार कूपे स्टाइल की कार है, बल्कि हाइटेक फीचर्स से लोडड है। हाल में जानकारी मिली है कि टाटा कर्व को भारत एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

नई कर्व ईवी को मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स नैक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे हैं

मुख्य बातें
  • Tata Curvv की सभी जानकारी लीक
  • 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है ये कार
  • जोरदार फीचर्स, दमदार इंजन से लैस

Tata Curvv All You Need To Know: 7 अगस्त को भारतीय मार्केट में टाटा मोटर्स नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस ईवी के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। नई कर्व ईवी को मिलने वाले ज्यादातर फीचर्स नैक्सॉन, हैरियर और सफारी जैसे हैं। कार के डैशबोर्ड पर 12-इंच का हार्मन कार्डन इंफोटेनमेंट के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, आर्केड ईवी, 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप सपोर्ट और जेबीएल के 9 स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। मार्केट में पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन आएगा और इसके तुरंत बाद कंपनी कर्व आईसीई लॉन्च करेगी।

लॉन्च से पहले जानें सब कुछ

टाटा कर्व के लॉन्च से पहले ही इसके लगभग सभी फीचर्स, इंजन, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, रेंज और गियरबॉक्स की जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ आर18 अलॉय व्हील्स, पिछली सीट्स पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6-वे अडजस्टेबल सीट्स, 500 लीटर का बूट स्पेस शामिल हैं। हाल में जानकारी मिली है कि टाटा कर्व को भारत एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए एसयूवी के साथ चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ईपीबी के साथ ऑटो होल्ड, ईपीएस के साथ ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट दिए गए हैं।

इंजन और खूब सारे फीचर्स

नई टाटा कर्व एसयूवी के साथ 3 इंजन विकल्प मिलने वाले हैं जिनमें नया 1.5-लीटर क्रेल डीजल, 1.2-लीट पेट्रोल और 1.2-लीटर एल जीडीआई पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसके साथ आपको पैडल शिफ्टर, टाटा हैरियर से ली गई स्टीयरिंग, नैक्सॉन जैसा डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 एडीएएस, 2 पोजिशन रियर सीट रिक्लाइनर, फ्लश डोर हैंडल्स के साथ वेलकम लाइट, वॉइस असिस्टेड सनरूफ के साथ नेचुरल लाइट कंट्रोल और कई अन्य मजेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

End Of Feed