डीलरशिप लेवल पर शुरू हुई नई Tata Curvv की बुकिंग्स, जानें क्या है अनुमानित कीमत

Tata Curvv Unofficial Bookings Open: टाटा मोटर्स 7 अगस्त को बिल्कुल नई कर्व कूपे-एसयूवी से भारत में पर्दा हटाने वाली है। डेब्यू से पहले ही इस कार की डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू हो गई है। इस खबर में हम कर्व ईवी और आईसीई की अनुमानित कीमत बता रहे हैं।

एसयूवी के कई फीचर्स सामनेगए हैं जिनमें एडीएएस और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं

मुख्य बातें
  • टाटा कर्व की अनाधिकारिक बुकिंग शुरू
  • 7 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी कार
  • इलेक्ट्रिक और ईंधन से चलने वाली SUV

Tata Curvv Unofficial Bookings Open: टाटा मोटर्स 7 अगस्त 2024 को नई एसयूवी कर्व एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इसका पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन उपलब्ध मार्केट में आएगा। कंपनी ने हाल में कर्व के आईसीई और इलेक्ट्रिक वर्जन की साथ में टेस्टिंग का टीजर जारी किया है। टीजर में एसयूवी के कई फीचर्स सामने आ गए हैं जिनमें एडीएएस और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं। अब देशभर में कुछ डीलर्स ने इसकी अनाधिकारिक बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। अनुमान है कि कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये होगी, वहीं पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कर्व 10.50 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर मिलेगी। नैक्सॉन ईवी की तर्ज पर कर्व ईसी भी दो वेरिएंट - एमआर और एलआर में पेश की जा सकती है जिनका मतलब मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक मिल सकता है। मीडियम रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 460 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज को फुल चार्ज करने पर 500 से 550 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव पहले ही लगा चुकी है और फिलहाल देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी भी टाटा ही है। सही समय पर सही गाड़ी लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कंपनी ने दबदबा बना लिया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed