2023 Tata Harrier नए लुक और जोरदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत बस इतनी

Tata Motors ने नई Harrier SUV भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। ये कीमत फिलहाल इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत है जो कुछ समय के लिए है।

टाटा मोटर्स ने अभी 2023 हैरियर की पूरी प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है

मुख्य बातें
  • 2023 टाटा हैरियर भारत में लॉन्च
  • 15.49 लाख रुपये एंट्रोडक्टरी दाम
  • बड़े बदलवों के साथ आई एसयूवी

2023 Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने 2023 हैरियर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल ये इंट्रोडक्टरी कीमत है और एक निश्चित संख्या में बुकिंग मिलने के बाद कंपनी एसयूवी की कीमत बढ़ा देगी। नई सफारी की तर्ज पर हैरियर फेसलिफ्ट को भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव देने के साथ नए फीचर्स से लोड किया गया है। टाटा मोटर्स ने अभी 2023 हैरियर की पूरी प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है और फिलहाल इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.49 लाख रुपये है। नई हैरियर और सफारी को 25,000 रुपये टोकन देकर बुक कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

नई स्टाइल और डिजाइन

2023 टाटा हैरियर के चेहरे में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जहां नई ग्रिल और दो हिस्सों में बंटा हेडलैंप डिजाइन मिला है। ये पूरी तरह एलईडी लाइट्स से लैस और अगले हिस्से को घेरता एलईडी लाइटबार भी यहां मिला है। अगला बंपर भी दो हिस्सों में बंटा है जो ग्लॉस ब्लैक बैंड के साथ आया है। नए 18 और 19 इंच के अलॉय इसे अच्छा लुक दे रहे हैं जो सिर्फ डार्क वेरिएंट में मिले हैं। इंटीरियर को बड़े पैमाने पर बदला गया है जिसमें पूरी तरह बदला हुआ डैशबोर्ड अब ग्लॉस ब्लैक सरफेस में आया है। एसयूवी के डैशबोर्ड पर भी एलईडी एंबिएंट लाइटिंग की पतली पट्टियां मिली हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : मुकाबले का बैंड बजाने आई 2023 Tata Safari, लुक और फीचर्स में सबको पीछे छोड़ा

संबंधित खबरें
End Of Feed