भारत मंडपम में धूम मचाएगी Tata Motors, नए अवतार में होगी Sierra की वापसी

New Tata Sierra SUV: टाटा मोटर्स भी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थि त भारत मंडपम में धूम मचाने वाली है। कंपनी भारत में में नई सिएरा की वापसी करने वाली है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक और जोरदार मुकाबला लाएगी जो फुल साइज एसयूवी है।

New Tata Sierra At Auto Expo 2025

Tata Motors भारत में नई Sierra SUV की वापसी करने वाली है।

मुख्य बातें
  • भारत में वापसी करने वाली है सिएरा
  • इलेक्ट्रिक अवतार में भी आएगी SUV
  • भारत मंडपम में धूम मचाएगी टाटा

New Tata Sierra SUV: Auto Expo 2025 में कई वाहन निर्माता अपनी शानदार गाड़ियों के साथ मौजूदगी दर्ज करने वाले हैं। टाटा मोटर्स भी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थि त भारत मंडपम में धूम मचाने वाली है। कंपनी भारत में में नई सिएरा की वापसी करने वाली है। इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक और जोरदार मुकाबला लाएगी जो फुल साइज एसयूवी है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी 2025 के दूसरे हाफ में इस शानदार एसयूवी को देश में लॉन्च करेगी। टाटा इस एसयूवी को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों पावरट्रेन में लॉन्च करने वाली है।

जोरदार लुक वाली एसयूवी

नई टाटा सिएरा का लुक बहुत जोरदार है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका नाम एटलस है जिसका मतलब अडेप्टिव टेक फॉर्वर्ड लाइफस्टाइल है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी आने वाले समय में एसयूवी, एमपीवी और सेडान तैयार करेगी। कुछ समय पहले ये जानकारी भी मिली थी कि आईसीई वर्जन टाटा सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। यानी ये प्लेटफॉर्म 4 बाय 4 सिस्टम के अनुकूल है। अगर नई सिएरा को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है तो ये 2020 में बंद हो चुकी टाटा सफारी स्टॉर्म के बाद ब्रांड की दूसरी 4 बाय 4 कार बन जाएगी।

ये भी पढ़ें : Toyota Innova Crysta खरीदना हुआ और महंगा, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी MPV की कीमत

एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनी

टाटा सिएरा ईवी की बात करें तो कंपनी इसे एक्टिव आर्किटेक्चर पर बनाने वाली है। ये टाटा मोटर्स का दूसरी जनरेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी ने इसी प्लेटफॉर्म पर पंच ईवी और कर्व ईवी तैयार की हैं। इसकी पुख्ता जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन टाटा सिएरा ईवी को डुअल मोटर सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा हैरियर ईवी के साथ भी मिल सकता है जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इससे ये दोनों एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हो जाएंगी। 2025 की पहली तिमाही में टाटा हैरियर ईवी को लॉन्च किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited