3 अप्रैल को Toyota भारत ला रही नई कार, होगी कंपनी की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी
Toyota Taisor Launch Date: टोयोटा 3 अप्रैल 2024 को नई कार लॉन्च करने वाली है जो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है। इसका नाम टोयोटा टाइसर होगा और भारतीय मार्केट में फ्रॉन्क्स की सफलता के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। इन दोनों कंपनियों की साझेदारी है।
Toyota New Taisor एसयूवी को भारतीय मार्केट में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने वाली है।
- टोयोटा टाइसर जल्द होगी लॉन्च
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित
- 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी
Toyota Taisor Launch Date: टोयोटा बहुत जल्द अपनी पार्टनर कंपनी मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इस नई कार के लॉन्च की तारीख का खुलासा भी कर दिया है। टोयोटा नई टाइसर एसयूवी को भारतीय मार्केट में 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च करने वाली है। हम अब तक इन दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स आपस में रीबैजिंग कर बिकते देखे हैं। इनमें बलेनो-ग्लांजा, ब्रेज-अर्बन क्रूजर, ग्रैंड विटारा-हाइक्रॉस और हाइराइडर-इंविक्टो शामिल हैं। यहां ये दोनों कंपनियां ना सिर्फ लोगो बदलती हैं, बल्कि फीचर्स और तकनीक में भी कई बदलाव किए जाते हैं।
लुक और स्टाइल
टोयोटा टाइसर दिखने में लगभग फॉन्क्स जैसी ही होगी, लेकिन यहां बड़े बदलाव के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया जा सकता है। यहां एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप्स, अलग ग्रिल और बेल्ट के अलावा टोयोटा लोगो पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, इससे दोनों कारें अलग-अलग दिखे। नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए टेललैंप्स और अन्य कई बदलाव मिल सकते हैं।
फीचर्स और केबिन
टोयोटा टाइसर के साथ लगभग फ्रॉन्क्स जैसा ही केबिन मिलने वाला है। डैशबोर्ड और केबिन लेआउट एक जैसा दिख सकता है, वहीं ताजा फील देने के लिए आपको नई थीम का इंटीरियर मिल सकता है। हालांकि इसके फीचर्स लगभग फ्रॉन्क्स वाले ही होंगे, इनमें हेड्सअप डिस्प्ले, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : अचानक रिवर्स होकर तालाब में डूबी Tesla कार, अरबपति की मौत से सेफ्टी पर बड़ा सवाल
कितना दमदार इंजन
टोयोटा टाइसर के साथ संभवतः कोई तकनीकी बदलाव नहीं होगा और इसमें फ्रॉन्क्स वाले इंजन विकल्प ही मिलने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।
सीएनजी मॉडल भी जोरदार
नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। टोयोटा भी ये वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है, यही वजह है कि टोयोटा भी इसे मार्केट में ला रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Mahindra की धाकड़ पेशकश, भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई XEV 9e Electric SUV
New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में
Hyundai Motor India को कारण बताओ नोटिस जारी, महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा
Ola का Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदने पहुंच जाएंगे
पैसा जमा कर लिया ना, कल लॉन्च होने वाला है New Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited