Toyota कल लॉन्च करेगी नई सस्ती कार, मिलेगा धाकड़ लुक और किफायती इंजन

Toyota Taisor Launch Tomorrow: टोयोटा किर्लोसकर मोटर 3 अप्रैल 2024 को भारत में नई टाइसर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये असल में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स एसयूवी है जिसे टोयोटा बैजिंग और मामूली बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है।

Toyota Taisor To Launch In India Tomorrow

ये मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल होगा।

मुख्य बातें
  • टोयोटा कल लॉन्च करेगी नई टाइसर
  • 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी SUV
  • किफायती और पैसा वसूल होगी कार

Toyota Taisor Launch Tomorrow: टोयोटा किर्लोसकर मोटर कल यानी 3 अप्रैल 2024 को भारत में नई कार लॉन्च करने वाली है। ये मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल होगा। Toyota Taisor एसयूवी नाम से इसे लॉन्च किया जाने वाला है जो कुछ नए फीचर्स और मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आ रही है। हम अब तक इन दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स आपस में रीबैजिंग कर बिकते देखे हैं। इनमें बलेनो-ग्लांजा, ब्रेज-अर्बन क्रूजर, ग्रैंड विटारा-हाइक्रॉस और हाइराइडर-इंविक्टो शामिल हैं। यहां ये दोनों कंपनियां ना सिर्फ लोगो बदलती हैं, बल्कि फीचर्स और तकनीक में भी कई बदलाव किए जाते हैं।

लुक और स्टाइल

टोयोटा टाइसर दिखने में लगभग फॉन्क्स जैसी ही होगी, लेकिन यहां बड़े बदलाव के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया जा सकता है। यहां एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप्स, अलग ग्रिल और बेल्ट के अलावा टोयोटा लोगो पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, इससे दोनों कारें अलग-अलग दिखे। नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए टेललैंप्स और अन्य कई बदलाव मिल सकते हैं।

फीचर्स और केबिन

टोयोटा टाइसर के साथ लगभग फ्रॉन्क्स जैसा ही केबिन मिलने वाला है। डैशबोर्ड और केबिन लेआउट एक जैसा दिख सकता है, वहीं ताजा फील देने के लिए आपको नई थीम का इंटीरियर मिल सकता है। हालांकि इसके फीचर्स लगभग फ्रॉन्क्स वाले ही होंगे, इनमें हेड्सअप डिस्प्ले, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड; सस्ती कारें कम बिकीं, SUVs ने मैदान मारा

कितना दमदार इंजन

टोयोटा टाइसर के साथ संभवतः कोई तकनीकी बदलाव नहीं होगा और इसमें फ्रॉन्क्स वाले इंजन विकल्प ही मिलने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।

सीएनजी मॉडल भी जोरदार

नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। टोयोटा भी ये वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है, यही वजह है कि टोयोटा भी इसे मार्केट में ला रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited