Toyota कल लॉन्च करेगी नई सस्ती कार, मिलेगा धाकड़ लुक और किफायती इंजन

Toyota Taisor Launch Tomorrow: टोयोटा किर्लोसकर मोटर 3 अप्रैल 2024 को भारत में नई टाइसर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये असल में मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स एसयूवी है जिसे टोयोटा बैजिंग और मामूली बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है।

ये मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल होगा

मुख्य बातें
  • टोयोटा कल लॉन्च करेगी नई टाइसर
  • 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी SUV
  • किफायती और पैसा वसूल होगी कार

Toyota Taisor Launch Tomorrow: टोयोटा किर्लोसकर मोटर कल यानी 3 अप्रैल 2024 को भारत में नई कार लॉन्च करने वाली है। ये मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल होगा। Toyota Taisor एसयूवी नाम से इसे लॉन्च किया जाने वाला है जो कुछ नए फीचर्स और मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आ रही है। हम अब तक इन दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स आपस में रीबैजिंग कर बिकते देखे हैं। इनमें बलेनो-ग्लांजा, ब्रेज-अर्बन क्रूजर, ग्रैंड विटारा-हाइक्रॉस और हाइराइडर-इंविक्टो शामिल हैं। यहां ये दोनों कंपनियां ना सिर्फ लोगो बदलती हैं, बल्कि फीचर्स और तकनीक में भी कई बदलाव किए जाते हैं।

लुक और स्टाइल

टोयोटा टाइसर दिखने में लगभग फॉन्क्स जैसी ही होगी, लेकिन यहां बड़े बदलाव के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया जा सकता है। यहां एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप्स, अलग ग्रिल और बेल्ट के अलावा टोयोटा लोगो पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा। एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे, इससे दोनों कारें अलग-अलग दिखे। नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए टेललैंप्स और अन्य कई बदलाव मिल सकते हैं।

फीचर्स और केबिन

टोयोटा टाइसर के साथ लगभग फ्रॉन्क्स जैसा ही केबिन मिलने वाला है। डैशबोर्ड और केबिन लेआउट एक जैसा दिख सकता है, वहीं ताजा फील देने के लिए आपको नई थीम का इंटीरियर मिल सकता है। हालांकि इसके फीचर्स लगभग फ्रॉन्क्स वाले ही होंगे, इनमें हेड्सअप डिस्प्ले, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

End Of Feed