New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी

New TVS Jupiter 110 Launched, Price in India: जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने आज भारत में अपने स्कूटर जुपिटर का अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए जुपिटर में आपको बेहतर इंजन तो ऑफर किया ही गया है साथ ही इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) भी दिया गया है, जिसकी वजह से अब स्कूटर पहले से ज्यादा माइलेज भी देगा।

नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी

New TVS Jupiter 110 Launched, Price in India: भारत में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाने लगा है। लगभग 11 साल पहले TVS ने भारत में अपना स्कूटर जुपिटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर ने धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी पॉपुलैरिटी बधाई और वर्तमान में यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अब 11 साल के बाद कंपनी ने जुपिटर 110 को अपग्रेड किया है और नया वेरिएंट लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इसकी शुरूआती कीमत 73,700 रुपये रखी गई है और इस स्कूटर के टॉप मॉडल के लिए आपको 87,250 रुपये चुकाने होंगे। स्कूटर को नए इंजन और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी बदौलत अब यह स्कूटर पहले से ज्यादा माइलेज भी देगा।

टीवीएस जुपिटर 110 विवरणजानकारी
मॉडल का नामTVS Jupiter 110
शुरुआती कीमतTVS Jupiter 110 की शुरुआती कीमत ₹73,700
टॉप मॉडल की कीमतTVS Jupiter 110 के टॉप मॉडल की कीमत ₹87,250
वेरिएंट्सTVS Jupiter 110 के वेरिएंट्स: ड्रम ब्रेक स्टील व्हील्स, ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील्स, स्मार्ट X कनेक्ट ड्रम ब्रेक, स्मार्ट X कनेक्ट फ्रंट डिस्क ब्रेक
फीचर्सTVS Jupiter 110 में इनफिनिटी LED DRL, LED टेल लाइट्स, कलर LCD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 'फाइंड मी' फीचर
इंजन पावरTVS Jupiter 110 का इंजन 7.9 हॉर्सपावर और 9.8nm टॉर्क जनरेट करता है
सस्पेंशनTVS Jupiter 110 में टेलीस्कोपिक फॉर्क (आगे), मोनोशॉक (पीछे)
माइलेज सुधारTVS Jupiter 110 का माइलेज पिछले मॉडल से 10% बेहतर

नए जुपिटर के कितने वेरिएंट? (New TVS Jupiter 110 Variant)

End Of Feed