नई वाहन पॉलिसी लेकर आई बड़ी सौगात, मारुति-टोयोटा-होंडा की हाइब्रिड कारें हुईं बहुत सस्ती

New UP Vehicle Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है जिससे इसकी ऑनरोड कीमत में भारी कटौती दर्ज की गई है। तत्काल प्रभाव से लागू इस नीति ने टोयोटा हाइराइडर एसयूवी और हाइक्रॉस एमपीवी, होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा और इंविक्टो की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।

New UP Vehicle Policy For Strong Hybrid Cars

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है।

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में लागू हुई नई वाहन नीति
  • हाइब्रिड कारों की कीमत में बड़ी कटौती
  • तत्काल प्रभाव से लागू हुई नई पॉलिसी

New UP Vehicle Policy: अगर आज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने अपनी नई वाहन नीति के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों और एसयूवी पर रोड टैक्स माफ कर दिया है। तत्काल प्रभाव से लागू इस नीति ने टोयोटा हाइराइडर एसयूवी और हाइक्रॉस एमपीवी, होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा और इंविक्टो की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। उदाहरण के लिए टोयोटा हाइराइडर मिडसाइज हाइब्रिड एसयूवी की यूपी में ऑनरोड कीमत जहां पहले 20.04 लाख से 24.29 लाख रुपये थी, वो अब 2.04 लाख रुपये घटकर 18.37 लाख से 22.25 लाख रुपये रह गई है।

बाकी कारों की भी घटी कीमत

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की यूपी में ऑनरोड कीमत पहले 31.52 लाख से लेकर 37.36 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत में 3.11 लाख रुपये की कमी आई है। इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी की कीमत अब 28.93 लाख से लेकर 34.26 लाख रुपये हो चुकी है। रोड टैक्स माफ होने के बाद मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और इंविक्टो हाइब्रिड की कीमत में भी करीब 2 लाख रुपये की गिरावट आई है। यहां ग्रैंड विटारा की यूपी में ऑनरोड कीमत 1.98 लाख रुपये घट गई है, वहीं मारुति की प्रीमियम एमपीवी अब 2.88 लाख रुपये सस्ती मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने कराई ग्राहकों की मौज, सभी कारों की वारंटी को बढ़ाया गया

होंडा और टोयोटा कारों के दाम

होंडा सिटी हाइब्रिड की बात करें तो इसकी कीमत में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की कटौती हुई है। टोयोटा डीलर्स ने भी कैमरी की कीमत घटाने की घोषणा कर दी है, वहीं नई पॉलिसी आने के बाद महंगी वैलफायर और लैक्सस ब्रांड की हाइब्रिड कारें भी सस्ती होने वाली हैं। बता दें कि सितंबर से नवंबर 2023 के बीच हाइब्रिड कारों की डिमांड काफी बढ़ी थी, ऐसे में नई नीति से इस मांग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने का अनुमान है। अगर इसी नीति को बाकी राज्यों में भी अपनाया जाता है तो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की बिक्री पूरे देश में बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited