नई वाहन पॉलिसी लेकर आई बड़ी सौगात, मारुति-टोयोटा-होंडा की हाइब्रिड कारें हुईं बहुत सस्ती

New UP Vehicle Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है जिससे इसकी ऑनरोड कीमत में भारी कटौती दर्ज की गई है। तत्काल प्रभाव से लागू इस नीति ने टोयोटा हाइराइडर एसयूवी और हाइक्रॉस एमपीवी, होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा और इंविक्टो की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स माफ कर दिया है

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में लागू हुई नई वाहन नीति
  • हाइब्रिड कारों की कीमत में बड़ी कटौती
  • तत्काल प्रभाव से लागू हुई नई पॉलिसी

New UP Vehicle Policy: अगर आज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और हाइब्रिड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने अपनी नई वाहन नीति के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों और एसयूवी पर रोड टैक्स माफ कर दिया है। तत्काल प्रभाव से लागू इस नीति ने टोयोटा हाइराइडर एसयूवी और हाइक्रॉस एमपीवी, होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति ग्रैंड विटारा और इंविक्टो की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। उदाहरण के लिए टोयोटा हाइराइडर मिडसाइज हाइब्रिड एसयूवी की यूपी में ऑनरोड कीमत जहां पहले 20.04 लाख से 24.29 लाख रुपये थी, वो अब 2.04 लाख रुपये घटकर 18.37 लाख से 22.25 लाख रुपये रह गई है।

बाकी कारों की भी घटी कीमत

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड की यूपी में ऑनरोड कीमत पहले 31.52 लाख से लेकर 37.36 लाख रुपये थी, अब इसकी कीमत में 3.11 लाख रुपये की कमी आई है। इस स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी की कीमत अब 28.93 लाख से लेकर 34.26 लाख रुपये हो चुकी है। रोड टैक्स माफ होने के बाद मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और इंविक्टो हाइब्रिड की कीमत में भी करीब 2 लाख रुपये की गिरावट आई है। यहां ग्रैंड विटारा की यूपी में ऑनरोड कीमत 1.98 लाख रुपये घट गई है, वहीं मारुति की प्रीमियम एमपीवी अब 2.88 लाख रुपये सस्ती मिलने वाली है।

End Of Feed