Volvo ने हटाया नई इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज से पर्दा, 1 चार्ज में दिल्ली से जम्मू

Volvo ने भारतीय मार्केट के लिए नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटा लिया है। इस ईवी की कीमत का ऐलान कंपनी अगस्त 2023 में करने वाली है, वहीं बहुत जल्द देश में इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

C40 Recharge की कीमत का ऐलान कंपनी अगस्त 2023 में करने वाली है, बुकिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी

मुख्य बातें
  • वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारत में पेश
  • अगस्त में होगा कीमत का ऐलान
  • फुल चार्ज में दिल्ली से जम्मू पहुंचें

Volvo C40 Recharge India Debut: वॉल्वो ने भारतीय मार्केट के लिए बिल्कुल नई सी40 रिचार्ज ईवी से पर्दा हटा लिया है, ये कंपनी की देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। वॉल्वो पहले से भारत में एक्ससी40 रिचार्ज बेच रही है जिसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। वॉल्वो को भारत के इलेक्ट्रिक मार्केट में भारी संभावनाएं नजर आ रही हैं और ग्लोबल लेवल पर कंपनी का लक्ष्य 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने का है। बता दें कि देश में बिक रही वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की एक्सशोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सी40 रिचार्ज की कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी।

संबंधित खबरें

फीचर्स के मामले में तगड़ी है ईवी

संबंधित खबरें

वॉल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत का ऐलान कंपनी अगस्त 2023 में करने वाली है, वहीं इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन बहुत आधुनिक होगा और यहां हाइटेक फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिलेगी। कार में 9.0-इंच का टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार के केबिन में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed