पिछले 9 सालों में Nexa ने बेचीं 27 लाख कारें, अब तक ऐसा रहा सफर
मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसके प्रीमियम कारों के रिटेल आउटलेट को नेक्सा (Nexa) के नाम से जाना जाता है। नेक्सा की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसे 9 साल पूरे हो चुके हैं। पिछले 9 साल में नेक्सा ने 27 लाख कारें बेचीं हैं। यह सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ रिटेल आउटलेट है।
पिछले 9 सालों में Nexa ने बेचीं 27 लाख कारें, अब तक ऐसा रहा सफर
Nexa Completes 9 Years: मारूति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारूति सुजुकी की प्रीमियम और फ्लैगशिप कारों के आउटलेट ब्रैंड को नेक्सा (NEXA) कहा जाता है। बलेनो, इग्निस, फ्रॉन्क्स, XL6 और ग्रैंड विटारा जैसी मारूति सुजुकी की प्रीमियम कारों की बिक्री नेक्सा आउटलेट के माध्यम से ही की जाती है। नेक्सा ब्रैंड की शुरुआत 2015 में की गई थी और अब इस ब्रैंड को भारत में 9 साल पूरे हो चुके हैं। इन 9 सालों के दौरान नेक्सा ने 27 लाख कारें बेचीं हैं।
काफी अहम है नेक्सा
नेक्सा ब्रैंड ने 27 लाख कारें बेचीं हैं और यह देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ते हुए कार रिटेल ब्रैंड्स में से एक है। मारूति सुजुकी ने नेक्सा की शुरुआत कस्टमर्स को ग्लोबल स्तर का अनुभव, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और शानदार हॉस्पिटैलिटी प्रदान करने के लिए की थी। पिछले 9 सालों में नेक्सा ने काफी तेजी से वृद्धि की है और अब मारूति सुजुकी की कुल कारों की बिक्री में 31.88% कारों के लिए नेक्सा जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री का खुला पिटारा, जानें कहा बनेंगे हाईवे-अस्पताल और एयरपोर्ट
देश भर में इतने नेक्सा स्टोर
भारत के 300 से ज्यादा शहरों में कुल 498 नेक्सा स्टोर मौजूद हैं। नेक्सा ब्रैंड के 9 साल पूरे होने के मौके पर मारूति सुजुकी में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि नेक्सा क्रिएट और इंस्पायर के सिद्धांत पर काम करता है और यह हमारे लिए एक रिटेल चैनल से कहीं ज्यादा महत्त्व रखता है। इसने 27 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को मोबिलिटी का आनंद दिया है। नेक्सा के पोर्टफोलियो में मौजूद सभी कारें वर्तमान समय में कस्टमर्स की पसंद और उनकी लाइफस्टाइल के अनुरूप है। ग्रैंड विटारा, इन्विक्टो, फ्रॉन्क्स और जिम्नी जैसे मॉडल्स के लाइनअप में शामिल होने से हमारा पोर्टफोलियो और समृद्ध हुआ है और कस्टमर्स को वैल्यू फॉर मनी कारों के रूप में और ऑप्शंस मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited